अमेजन में फिर छंटनी, 9000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में फिर छंटनी का दौर शुरू होने जा रहा है। कंपनी ने इस बार 9,000 कर्मचारियों की छु्ट्टी का प्लान बनाया है। अमेजन पहले ही 18,000 कर्मचारियों की छुट्टी कर चुकी है।
अमेजन ने सोमवार को कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। ज्यादातर नौकरियां AWS (अमेजन वेब सर्विसेज), पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (PXT), एडवरटाइजिंग और ट्विच जैसे डिपार्टमेंट्स में जाएगी।
मीडिया खबरों के अनुसार, छंटनी के लिए कर्मचारियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है और कुछ ही हफ्तों में इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
Amazon CEO ने कहा कि मौजूदा समय में और निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में जो अनिश्चितता दिखाई दे रही है, उसे देखते हुए हमने अपनी लागत और हेडकाउंट को और और अधिक सुव्यवस्थित करने का विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में पर्याप्त मात्रा में नए कर्मचारियों को जोड़ा है। हालांकि अनिश्चित अर्थव्यवस्था ने हमें लागत और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर किया है।