पीएम मोदी का शनिवार से कर्नाटक का चुनावी दौरा, रोड शो व जनसभाओं को संबोधित करेंगे
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार और रविवार को कर्नाटक (Karnataka) के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और 2 जगहों पर रोड शो (road shows) करेंगे। मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वे विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वे दोपहर 1 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वे बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे, जहां वे दोपहर करीब 1.45 बजे लोगों को संबोधित करेंगे। बाद में मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे।
बेंगलुरु में रात्रि विश्राम के बाद वे रविवार सुबह राजभवन से कोलार के लिए रवाना होंगे, जहां वे सुबह 11.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कोलार से रामनगर जिले के चन्नापटना के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद मोदी हासन जिले के बेलूर जाएंगे, जहां वे दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का अगला गंतव्य उसी शाम मैसूरु होगा, जहां वे एक रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे विशेष विमान से मैसूरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। फरवरी के बाद से मोदी का इस साल कर्नाटक का यह 9वां दौरा है, जहां 10 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 13 मई का आएंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta