• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. jio launches rail app for jiophone and jiophone 2 to book cancel pnr status of train ticket
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (13:17 IST)

jio का बड़ा तोहफा, फीचर फोन से बुक कर सकेंगे रेलवे टिकट, JioRail ऐप लांच

jio का बड़ा तोहफा, फीचर फोन से बुक कर सकेंगे रेलवे टिकट, JioRail ऐप लांच - jio launches rail app for jiophone and jiophone 2 to book cancel pnr status of train ticket
देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब किसी फीचर फोन से रेल टिकट बुक करा पाएंगे। रिलायंस जियो के 4जी वोल्टी फीचरफोन जियोफोन पर अब ग्राहक IRCTC की रेल टिकट बुकिंग सेवा का उपयोग करते हुए रेल टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए रिलायंस जियो ने JioRail नाम से एक खास ऐप लांच किया है। JioRail ऐप अभी जियोफोन और जियोफोन 2 के यूजर के लिए उपलब्ध है।
 
JioRail ऐप से ग्राहक टिकट बुक कराने के साथ साथ उसे कैसल भी करवा पाएंगे। रेल टिकट के भुगतान के लिए ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त PNR स्टेट्स चैकिंग, ट्रेन टाइमिंग, ट्रेन रूट्स और सीट उपलब्धता के बारे में भी JioRail ऐप से जानकारी मिल सकेगी।
स्मार्टफोन के लिए बने IRCTC के ऐप की तरह JioRail ऐप से भी ग्राहक तत्काल बुकिंग कर सकेंगे। जियोफोन के जिन ग्राहकों के पास IRCTC का एकाउंट नहीं है, वे JioRail ऐप का इस्तेमाल कर नया एकाउंट भी बना सकते हैं। PNR स्टेट्स चेंज अलर्ट, ट्रेन लोकेटर और फूड ऑर्डर जैसी सेवाएं भी JioRail ऐप पर जल्द लाने का प्लान है।

JioRail ऐप टिकट बुकिंग को काफी आसान बना देगा। जियोफोन ग्राहकों को टिकट बुकिंग के लिए लंबी लाइनों और एजेंटों से मुक्ति मिल सकेगी।
 
रिलायंस जियो, रेलवे का ऑफशियल सर्विस प्रोवाइडर है। ऑफशियल सर्विस प्रोवाइडर बनने की रेस में रिलायंस जियो ने कुछ ही दिन पहले एयरटेल को पछाड़ा था। रेलवे के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस जियो ने नया JioRail ऐप लांच किया है।
ये भी पढ़ें
कुशीनगर में लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, जांच के आदेश