शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. jio gigafiber broadband rollout may start soon in india as reliance increases stake in den networks
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2019 (17:55 IST)

खत्म होने वाला है Jio GigaFiber का इंतजार, बेहतरीन प्लान्स के साथ तीन महीने तक मिलेगा फ्री

खत्म होने वाला है Jio GigaFiber का इंतजार, बेहतरीन प्लान्स के साथ तीन महीने तक मिलेगा फ्री - jio gigafiber broadband rollout may start soon in india as reliance increases stake in den networks
अब आपको जल्द ही ब्रॉडबैंड सर्विस के अब तक के सबसे सस्ते प्लान्स मिलने वाले हैं। Jio GigaFiber जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है। रिलायंस जियो इसके लिए पहले ही घोषणा कर चुकी है। ब्रॉडबैंड सर्विस में बेहरत कनेक्टिविटी के लिए जियो ने DEN नेटवर्क्स, हैथवे केबल और डाटाकॉम के साथ साझेदारी की है।
 
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने DEN नेटवर्क्स का और भी हिस्सा खरीदा है। इससे कंपनी पर और भी कंट्रोल किया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो के पास पहले ही DEN नेटवर्क्स की 66.57 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अब कंपनी ने इसके 5.17 करोड़ और शेयर खरीद लिए हैं। इसके साथ ही मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) DEN नेटवर्क के उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 78.62 प्रतिशत हो गई है।
 
रिलायंस जियो ने पिछले साल घोषणा की थी कि DEN में उसकी 66 प्रतिशत की साझेदारी है। Hathway में जियो का हिस्सा 51.3 प्रतिशत है और ये दोनों ही कंपनियां भारत की सबसे बड़ी लोकल केबल ऑपरेटर्स (एलसीओ) हैं। Jio GigaFiber इस बात को लेकर भी सुर्खियों में बना हुआ था कि उसके आने के बाद लोकल केबल ऑपरेटर्स को भी तगड़ी प्रतियोगिता मिलने वाली है, क्योंकि वे एफटीटीएच के सामने नहीं टिक पाएंगे।
 
हालांकि अब इस नई पार्टनरशिप को देखकर लगता है कि जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस में बड़ा बदलाव ला सकता है। गीगाफाइबर के एक्सपेक्टेड प्लान्स की बात करें तो यह कनेक्शन कॉम्पलिमेंट्री ऑफर के साथ आएगा। इसमें उपभोक्ताओं को पहले तीन महीने के लिए 100 जीबी डेटा 100Mbps की स्पीड पर मिलेगा। सब्सक्राइबर्स को कनेक्शन लेने के लिए 4500 रुपए का रिफंडेबल डिपॉजिट करना होगा। कंपनी की ओर से कोई इंस्टालेशन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।
 
29 शहरों में शुरू हो सकती है सर्विस : एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार जियो गीगा फाइबर सबसे पहले जिन शहरों में लॉन्च हो सकता है, उनमें बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, कानपुर, रायपुर, नागपुर, इंदौर, ठाणे, भोपाल, गाजियाबाद, लुधियाना, कोयंबटूर, आगरा, मदुरई, नासिक, फरीदाबाद, मेरठ, राजकोट, श्रीनगर, अमृतसर, पटना, इलाहाबाद, रांची, जोधपुर, कोटा, गुवाहाटी, चंडीगढ़ और सोलापुर शहर शामिल हैं।
 
क्या है Jio GigaFiber : यह फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन है। जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड एक सेट टॉप बॉक्‍स में आएगा। इससे टीवी को वॉइस कमांड के जरिए ऑपरेट किया जा सकेगा। साथ ही इंटरनेट भी चलेगा. इसमें टीवी कॉलिंग फीचर भी होगा। इसके तहत 4K वीडियोज, स्मार्ट होम और ऑनलाइन गेमिंग जैसी सर्विस काफी आसान होगी और इसमें कोई रुकावट नहीं होगी। जियो गीगाफाइबर के जरिए 1Gbps तक की अधिकतम स्पीड मिल सकती है। (Photo: Twitter)