IPL 2024 : रोहित शर्मा क्या अगले साल MS Dhoni की जगह बनेंगे CSK के कप्तान?
Will Rohit Sharma will replace MS Dhoni in CSK : जबसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा को हटाकर कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी है तबसे रोहित शर्मा के फैन्स को उनके भविष्य को लेकर चिंता जाग उठी है, कई को लगता है कि ऐसी संभावना है कि मुंबई इंडियंस इस IPL के बाद मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले उन्हें रिलीज़ कर देगी तो फिर वे किस टीम में जाएंगे?
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई फैन्स को लगता है कि रोहित शर्मा Chennai Super Kings (CSK) में धोनी को रिप्लेस कर देंगे। यह केवल अब तक फैन्स के बीच होने वाली बातें थी लेकिन अब एक पूर्व क्रिकेटर को भी लगता है कि ऐसे चांस हैं और शायद हैं भी क्योंकि धोनी (MS Dhoni) इस आईपीएल से पहले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी थमा चुकें हैं और हो सकता है कि इस आईपीएल के बाद वे इस लीग को अलविदा कहदें ऐसे में एक दिग्गज के जाने से दूसरे दिग्गज की जगह बन सकती है।
कमाल की बात तो यह है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (5-5) ने ही जीती है वे भी धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में।
BeerBiceps podcast पर बात करते हुए Michael Vaughan ने कहा "क्या वह (रोहित शर्मा) चेन्नई जाएंगे? धोनी की जगह लेंगे? गायकवाड़ इस साल यह (कप्तानी) कर रहे हैं, और यह अगले साल रोहित के लिए पद संभालने का एक तरीका मात्र हो सकता है। मैं उसे चेन्नई में देखता हूं, ”
शो के होस्ट Ranveer Allahbadia कि रोहित शर्मा का चेन्नई सुपर किंग्स में जाना मुंबई इंडियंस के फैन्स के लिए काफी हार्टब्रेकिंग होगा।
पॉडकास्ट के होस्ट ने जवाब दिया, 'ईमानदारी से कहूं तो यह दिल दहला देने वाला होगा। मुंबई इंडियंस फैंस के लिए, यह बहुत बुरा होगा। मुझे उनके हैदराबाद जाने में कोई दिक्कत नहीं है, वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे, तो यह रोमांटिक होगा।'
माइकल वॉन ने हार्दिक पंड्या का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा, 'हार्दिक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, और यह उनकी गलती नहीं है। उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए कहा गया है; कौन मना करेगा? उन्हें वह काम दिया गया है जो हर एक भारतीय क्रिकेटर करना चाहता है। मुंबई इंडियंस के पिछले कुछ साल मुश्किल भरे रहे हैं, मुझे बस इतना लगता है कि तरीका सही नहीं था।'
वॉन ने आगे कहा- मैं व्यक्तिगत रूप से रोहित को कप्तान बनाता। हार्दिक का एमआई में वापस अपना आप में काफी दबाव है, और रोहित जाहिर तौर पर भारतीय टी20 कप्तान हैं। समझदारी भरा कदम यह होता कि रोहित को अगले साल या 2 साल के लिए हार्दिक को ध्यान में रखते हुए MI के कप्तान के रूप में आगे बढ़ाया जाता।