• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, KKR vs DC, Rishabh pant fined for 24 lakhs, can get one match ban if repeats the mistake
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (14:41 IST)

IPL 2024 : Rishabh Pant पर मंडराया खतरा, BCCI ने किया दंड देने का फैसला

IPL 2024 : Rishabh Pant पर मंडराया खतरा, BCCI ने किया दंड देने का फैसला - IPL 2024, KKR vs DC, Rishabh pant fined for 24 lakhs, can get one match ban if repeats the mistake
IPL 2024, KKR vs DC, Rishabh pant fined for 24 lakhs : ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, इस IPL के खेले गए 4 मैचों में केवल एक ही मैच जीते हैं जो उन्होंने  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जीता था। 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के खिलाफ उन्हें 106 रनों से शर्मनाक हार मिली और अब BCCI ने उनपर बड़ा एक्शन लिया है। ऋषभ पंत पर बैन का खतरा मंडरा सकता है।  
 
 
क्या है पूरा मामला?
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत पर धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के चलते 12 लाख रूपए का जुर्माना लगा था, अब विजाग में 3 अप्रैल, बुधवार को Kolkata Knight Riders से हार के दौरान आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी बार धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए ऋषभ पंत पर 24 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

पंत अकेले नहीं थे जिन पर जुर्माना लगाया गया है, बाकी अंतिम एकादश को भी मैच के दौरान अपराध के लिए दंड दिया गया था। इन दोनों ही मैचों में नियमित समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रूपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। एक सीज़न में तीसरे और उसके बाद के प्रत्येक अपराध के लिए, गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और एक मैच के लिए बैन लगाया जाएगा। 
 
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर खत्म के लिए 2 घंटे का समय लिया था। वहीं, सीएसके के खिलाफ टीम तय समय से 3 ओवर पीछे चल रही थी। 
 
क्या है नियम? टीमों को अपने 20 ओवर 90 मिनट के भीतर पूरे करने के लिए कहा जाता है, जिसमें दो रणनीतिक टाइम-आउट (strategic time-outs) शामिल हैं। हालाँकि,  DRS में लगने वाला समय, चोट और अचानक ड्रिंक ब्रेक को ध्यान में रखा जाता है। लेकिन फिर भी अगर कोई टीम अपने 20 ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो जुर्माना लगाया जाता है। 
 
इंडियन टी20 लीग आचार संहिता (T20 League Code of Conduct) के अनुसार धीमी ओवर गति के लिए दंड इस प्रकार हैं:
 
  • सीज़न में पहली बार अपराध करने पर गेंदबाज़ी टीम के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। 
 
  • एक सीज़न में दूसरे अपराध के लिए, गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य 10 खिलाड़ियों पर या तो छह लाख या उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया जाएगा, जो कि राशि पर निर्भर करेगा।
 
  • एक सीज़न में तीसरे और उसके बाद के प्रत्येक अपराध के लिए, गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और एक मैच के लिए बैन लगाया जाएगा। टीम के अन्य 10 खिलाड़ियों पर भी 12 लाख या उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाएगा, जो कि राशि पर निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ें
पुलिस को मिले Prithvi Shaw के खिलाफ इंफ्लुएंसर से छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के निर्देश