मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bangalore posts a formiddable total against Rajasthan Royals on a spinning track
Written By
Last Updated : रविवार, 14 मई 2023 (17:51 IST)

स्पिन की मददगार पिच पर बैंगलोर ने 5 विकेट खोकर राजस्थान के खिलाफ बनाए 171 रन

स्पिन की मददगार पिच पर बैंगलोर ने 5 विकेट खोकर राजस्थान के खिलाफ बनाए 171 रन - Royal Challengers Bangalore posts a formiddable total against Rajasthan Royals on a spinning track
स्पिन की मददगार मानी जाने वाली जयपुर के सवाइ मानसिंह स्टेडियम की पिच पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पिछली बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ समान बल्लेबाज द्वारा अर्धशतक आए, कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 55 तो ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए। शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों को पिच पर जूझते हुए देखा गया। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है इस कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों ने सजग रहते हुए खेला। पहले 6 ओवर में सिर्फ 42 रन बने और पहले 10 ओवरों में सिर्फ 81 रन बने। अंत के ओवर में 20 रन बटोर कर बैंगलोर 171 रन बना सका।  

डुप्लेसिस और मैक्सवेल ने जड़े अर्धशतक

कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 171 रन बनाए।डुप्लेसी ने 55 रन की पारी खेलने के अलावा विराट कोहली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 50 और मैक्सवेल (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। अनुज रावत (11 गेंद में 29 रन, तीन चौके, दो छक्के) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।

रॉयल्स की ओर से एडम जंपा 25 जबकि केएम आसिफ ने 42 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कोहली (19 गेंद में 18 रन) के साथ मिलकर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में 42 रन जोड़े।

कोहली ने पहले ओवर में संदीप शर्मा पर चौके के साथ बाउंड्री का खाता खोला जबकि डुप्लेसी ने जंपा के ओवर में चौका और छक्का मारा। डुप्लेसी ने रविचंद्रन अश्विन पर चौके के साथ आईपीएल में 4000 रन पूरे किए।आरसीबी के रनों का अर्धशतक सातवें ओवर में पूरा हुआ लेकिन कोहली इसी ओवर में आसिफ की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।

डुप्लेसी और मैक्सवेल ने इसके बाद पारी को संवारा। मैक्सवेल शुरू से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने आते ही अश्विन पर छक्का जड़ा और फिर जंपा और युजवेंद्र चहल की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।आरसीबी के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ। इसी ओवर में मैक्सवेल ने अश्विन पर छक्का जड़ा।डुप्लेसी ने आसिफ पर छक्के के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन दो गेंद बाद जायसवाल को कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे।

जंपा के अगले ओवर में महिपाल लोमरोर (01) ने ध्रुव जुरेल को कैच थमाया। इस लेग स्पिनर ने इसी ओवर में दिनेश कार्तिक (00) को भी पगबाधा करके आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 119 से चार विकेट पर 120 रन किया।मैक्सवेल ने चहल पर चौके और छक्के के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अगले ओवर में संदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 33 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे।अनुज रावत ने अंतिम ओवर में आसिफ की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके के साथ टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
59 रनों पर राजस्थान को ऑल आउट कर बैंगलोर ने पाई 112 रनों की रॉयल जीत