मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rain plays a Spoilsport on Sunday as IPL Final postponed to Monday
Written By
Last Modified: रविवार, 28 मई 2023 (23:04 IST)

सोमवार को खेला जाएगा GTvsCSK का IPL 2023 का फाइनल, बारिश ने खेली आंख मिचौली

सोमवार को खेला जाएगा GTvsCSK का IPL 2023 का फाइनल, बारिश ने खेली आंख मिचौली - Rain plays a Spoilsport on Sunday as IPL Final postponed to Monday
लगातार फैंस को बारिश ने छकाने के बाद रविवार को Gujarat Titans गुजरात टाइटंस बनाम Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला IPL 2023 आईपीएल 2023 फाइनल सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। अंपायर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि 11 बजे अगर बारिश नहीं रुकी तो यह मैच सोमवार को स्थगित कर दिया जाएगा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब खिताबी मुकाबला अगले दिन के लिए स्थगित करना पड़ा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नियमावली के अनुसार, आईपीएल फाइनल के लिये सोमवार को अतिरिक्त दिन के रूप में चुना गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रुक रुक कर बारिश होती रही,  जिसके कारण फाइनल अपने निर्धारत समय रात 7:30 बजे शुरू नहीं हो सका।
यदि मैच रात्रि 9:35 बजे तक शुरू नहीं होता तो खिताबी मुकाबले के ओवर घटने शुरू हो जाते। अगर मैच रात्रि 11:56 पर शुरू हो जाता है तो दोनों टीमें पांच-पांच ओवर बल्लेबाज़ी करती। मैच रात्रि 12:06 बजे शुरू होने पर विजेता का फैसला सुपर ओवर से होता।

नियमों के अनुसार, यदि दोनों दिन फाइनल नहीं हो पाता तो लीग चरण के अंत में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम आईपीएल खिताब जीत लेगी। लीग चरण के समापन के बाद गुजरात 10 जीत और चार हार सहित 20 अंक अर्जित कर तालिका में शीर्ष पर थी, जबकि चेन्नई आठ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ सहित 18 अंक अर्जित करके दूसरे स्थान पर थी।मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में सोमवार को बारिश के 10 प्रतिशत आसार हैं।
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल को आया WTCFinal के लिए बुलावा, इस बल्लेबाज को किया रिप्लेस