स्ट्राइक रेट से डेविड वॉर्नर पर लगा स्वार्थी होने का आरोप, फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स ने एक सुर में कहा
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी के कारण निशाने पर आ रहे हैं। यूं तो डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की दौड़ में है और 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। फिलहाल वह शिखर धवन से सिर्फ 16 रन ही पीछे है, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम उतने रन नहीं बना पा रही जितने टीम को जीत के लिए चाहिए। इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि अब तक डेविड वॉर्नर 1 भी छक्का लगाने में नाकाम रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में वॉर्नर की टीम 142 रन ही बना सकी। वार्नर ने राजस्थान के खिलाफ 55 गेंद पर 65 रन की धीमी पारी खेली। वहीं मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वह अपने अर्धशतक तक 43 गेंदो में पहुंचे और 47 गेंदो में सिर्फ 51 रन बना सके।लखनऊ और गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने धीमी पारी खेली थी।उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
सहवाग ने कहा आईपीएल से हट जाएं
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रोहन गावस्कर ने खराब स्ट्राइक के लिये डेविड वार्नर की कड़ी आलोचना की है।सहवाग ने क्रिकबज़ के एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम वॉर्नर को अंग्रेजी में बताएं ताकि वह इसे सुन सकें और आहत महसूस करें। डेविड, अगर आप सुन रहे हैं, तो कृपया अच्छा खेलें और 25 गेंद में 50 रन बनाएं। (यशस्वी) जायसवाल से सीखें, उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी जायसवाल से नहीं तो कम से कम अक्षर पटेल से सीखें अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आईपीएल मत खेलिये।"
उन्होंने कहा, "टीम के लिये बेहतर होता अगर डेविड वार्नर 55-60 रन बनाने के बजाय 30 रन पर आउट हो जाते। रोवमैन पॉवेल और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी बहुत पहले आ सकते थे और शायद कुछ कर सकते थे। उन खिलाड़ियों के लिये गेंदें ही नहीं बचीं जो वे टीम के लिये कुछ कर सकते।'
गावस्कर ने कहा भारतीय होता तो टूर्नामेंट से हटा दिया होतागावस्कर ने भी दिल्ली के कप्तान की आलोचना की और कहा कि वॉर्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।गावस्कर ने कहा, “अगर आप आठ गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हो जाते हैं, तो कोई कह सकता है कि ठीक है वह लय हासिल नहीं कर सके। लेकिन आप टीम के कप्तान हैं, आपके पास वह अनुभव है। वह आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं इसलिए आप कभी भी इन पारियों में ऐसे खेलने की कल्पना नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा, "डेविड वार्नर अगर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होते तो आईपीएल से बाहर हो चुके होते। अगर कोई भारतीय युवा इस तरह की पारी खेलता तो उसका टूर्नामेंट खत्म हो जाता। यह उनका आखिरी मैच होता। वार्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिये।"
इसके साथ ही पूर्व भारती तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा कि अभी तक कोई डेविड वार्नर की खराब स्ट्राइक रेट के बारे में क्यों बात नहीं कर रहा है।