शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Shikhar Dhawan reveals the plan behind his innings in a candid talk with Arshdeep
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (15:45 IST)

IPL के अपने 200वें मैच में धवन बने मैन ऑफ द मैच, ऐसे आगे बढ़ाई पारी (वीडियो)

IPL के अपने 200वें मैच में धवन बने मैन ऑफ द मैच, ऐसे आगे बढ़ाई पारी (वीडियो) - Shikhar Dhawan reveals the plan behind his innings in a candid talk with Arshdeep
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में 59 गेंद में नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को 11 रन से जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि पारी की शुरुआत में धैर्य से बल्लेबाजी करने का उन्हें फायदा हुआ।पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाने के बाद चेन्नई को 176 रन पर रोककर सत्र की चौथी जीत दर्ज की।

आईपीएल की वेबसाइट पर जारी वीडियो में धवन ने टीम के अपने साथी अर्शदीप सिंह से बातचीत में कहा, ‘‘ गेंद शुरुआत में थोड़ी रुक कर आ रही थी इसलिए शॉट खेलने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में मैं  धैर्य से खेल रहा था। एक बार जब सामंजस्य बन गया तब एक-दो ओवर ऐसे आये जिसमें हमने ज्यादा रन बनाये। ’’

किसी एक गेंद को निशाना बनाने के बारे में पूछे जाने पर धवन ने कहा, ‘‘ किसी खास गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करने की सोच नहीं थी। हां मेरे ध्यान में छोटी बाउंड्री थी , मैं उस ओर ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रह था लेकिन मैदान में समय बिताने के बाद बड़ी बाउंड्री की ओर भी रन बनाये। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सीएसके (चेन्नई) के खिलाफ बहुत बार खेला हूं तो उनकी योजना के बारे में अंदाजा लग जाता है। उनकी टीम में श्रीलंका का नया गेंदबाज (महीश तीक्षणा) था, उसको मैं ध्यान से खेलना चाहता था, जब समय आया तो उसके खिलाफ भी आक्रामक होकर रन बटोरे। मुझे  उनकी योजना के बारे में पता था कि वे वाइड यॉर्कर डालेंगे, ऐसी गेंदों पर भी रन बनाये।’’

उन्होंने मैच में वापसी के लिए अर्शदीप को श्रेय देते हुए कहा, ‘‘आप ने अच्छी गेंदबाजी की और मैच में हमें वापस लेकर आये। हमारे लिये यह जीत बहुत जरूरी थी।’’चेन्नई को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 47 रन चाहिए थे  तब अर्शदीप ने 17वें ओवर में छह और 19वें ओवर में आठ रन देकर मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई।

बनाए कई रिकॉर्ड्स

धवन इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली (6402) के बाद आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वह इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये। चेन्नई के खिलाफ उनके नाम 1029 रन हो गये है। इस सूची में रोहित शर्मा (1018 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) दूसरे और डेविड वॉर्नर (1005 बनाम पंजाब किंग्स) तीसरे स्थान पर है।इसके अलावा उन्होंने टी-20 (अंतराष्ट्रीय और लीग) में 9000 रन बनाने का कीर्तिमान भी स्थापित किया। कुल मिलाकर कल का मैच धवन के लिए बेहद खास रहा।
ये भी पढ़ें
चेन्नई के लिए एक और बुरी खबर, कुछ मैच और खेलने पड़ेंगे इस ऑलराउंडर के बिना