शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. RCB grateful to Mumbai for playing with full force against Delhi Capitals
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (13:09 IST)

कोहली से लेकर डुप्लेसिस ने माना मुंबई का अहसान कहा, 'सब याद रखा जाएगा'

कोहली से लेकर डुप्लेसिस ने माना मुंबई का अहसान कहा, 'सब याद रखा जाएगा' - RCB grateful to Mumbai for playing with full force against Delhi Capitals
मुंबई: मुंबई इंडियन्स की दिल्ली कैपिटल्स पर पांच विकेट की रोमांचक जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गया जिसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद मुंबई, हम इसे याद रखेंगे।’’

मुंबई ने शनिवार को दिल्ली को हराकर चौथी जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। इससे आरसीबी नॉकआउट चरण में पहुंच गया।कोहली ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय था। भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था। धन्यवाद, मुंबई, हम इसे याद रखेंगे।’’
आरसीबी ने अपने अंतिम लीग मैच में अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा था, लेकिन वह दिल्ली की मुंबई के हाथों हार पर ही आगे बढ़ पाते।

यह लगातार तीसरा मौका है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। शनिवार का मुकाबला पूरी टीम ने बैठकर देखा था और मुंबई को चियर किया था। अगर शनिवार का मैच दिल्ली जरा से भी अंतर से जीत जाती तो वह प्लेऑफ में शामिल हो जाती क्योंकि उसके बैंगलोर से अंक समान होने के साथ साथ नेट रन रेट पॉजीटिव होती।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि पूरी टीम ने एक साथ मैच देखा और मुंबई की टीम के प्रत्येक अच्छे प्रदर्शन पर तालियां बजाई।डुप्लेसी ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा था। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि खेल की शुरुआत से ही हर कोई यहां था, इसलिए हमने इसे एक साथ देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी मुंबई को मिले हर विकेट विकेट का और बाद में जब वे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो उनके हर शॉट का जश्न मना रहे थे। सभी के लिये यह अच्छा था कि हम साथ में मैच देख रहे थे। मैच समाप्त होने पर जश्न का हिस्सा बनना शानदार था।’’

आरसीबी अब 25 मई को कोलकाता में एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगा।आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि टीम यह सपना साकार करने के बहुत करीब है।
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह अद्भुत परिणाम है। हमने एक कदम आगे बढ़ाया है। हम इस टूर्नामेंट में आरसीबी के लिये इतिहास बनाने के करीब हैं।’’
ये भी पढ़ें
IPL शुरु होते साथ ही भारतीय टीम में अपने बेटे के चयन का सपना देख रहे थे फल बेचने वाले उमरान के पिता