चेन्नई के लिए 150वां मैच खेलेंगे जड़ेजा, सिर्फ धोनी और रैना ने खेले हैं उनसे ज्यादा मैच
मुंबई:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रवींद्र जडेजा शनिवार को यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में चेन्नई के लिए अपना 150वां आईपीएल मैच खेलेंगे। चेन्नई शनिवार को 2022 आईपीएल के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी। फिलहाल दोनों ही टीमों ने सीजन में जीत का खाता नहीं खोला है।
सीएसके के लिए अब तक केवल दो खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है। टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहां 217 मैच खेले हैं, वहीं सुरेश रैना ने 200 मैचों में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया है।
उल्लेखनीय है कि सीएसके के साथ जडेजा की यात्रा 2012 में शुरू हुई थी। पिछले एक दशक के दौरान वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी से एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में विकसित हुए हैं।
सुपर किंग्स के साथ अपनी यात्रा में उन्होंने एक और महत्वपूर्ण कीर्तिमान हासिल किया था, जब धोनी ने आईपीएल 2022 सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी थीी।
स्टार ऑलराउंडर आईपीएल में सीएसके के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 149 मैचों में 110 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 1523 रन भी बनाए हैं।
https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1506928921543028736?s=20&t=NQknt5_HLGcQz2tAMvvahgरीटेन किए गए खिलाड़ियों में रविंद्र जड़ेजा का दाम था धोनी से भी ज्यादा
महेंद्र सिंह धोनी का बल्ले से प्रदर्शन खास ना रहा हो लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से चेन्नई को IPL 2021 फाइनल तक पहुंचाया और एक मैच में जीत भी दिलवाई। यही कारण है कि बल्ले से सिर्फ 16 मैचों में सिर्फ 16 की औसत से 114 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया गया था।
इस सूची में दूसरा नाम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है जिन्हें सर्वाधिक 16 करोड़ में रिटेन किया गया था। जड़ेजा ने गेंद से कमाल दिखाते हुए आईपीएल 2021 में 13 विकेट चटकाए थे वहीं बल्ले से 227 रन बनाए थे।