• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Narendra Modi stadium all decked up for the final frontier
Written By
Last Updated : रविवार, 29 मई 2022 (21:12 IST)

IPL फाइनल के लिए सज चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बाहर पैर रखने की जगह नहीं (Pics)

IPL फाइनल के लिए सज चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बाहर पैर रखने की जगह नहीं (Pics) - Narendra Modi stadium all decked up for the final frontier
नरेंद्र मोदी स्टेडियम इतिहास रचने से बस कुछ घंटे दूर है। गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच समापन समारोह के बाद शुरु हो जाएगा। करीब 8 बजे शुरु होने वाले इस मैच के लिए 3 बजे से स्टेडियम में एंट्री शुरु करवा दी गई थी।
यातायात पुलिस कर्मी भी इस इलाके में तैनात थे और गाड़ियों को दूसरे रास्ते पर जाने की हिदायत दी जा रही थी। कुछ किलोमीटर दर्शकों को चलते हुए सफर तय करना था जो उन्होंने खुशी खुशी किया।

रास्ते के दौरान टी-शर्ट और फेस पेंटिंग करने वाले लोगों की कमाई भी हुई। क्योंकि गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची है और अहमदाबाद उसका घरेलू मैदान है तो ज्यादातर फैंस ने गुजरात के झंडे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।
हालांकि पड़ोसी राज्य होने के कारण राजस्थान के भी समर्थक यहां पर काफी संख्या में मौजूद है। बैंगलोर बनाम राजस्थान के क्वालिफायर मैच में राजस्थान को जिस तरह से दर्शकों का समर्थन मिला था उससे यह पता चल गया था कि फाइनल में कुछ फैंस राजस्थान के भी होंगे।
बहरहाल बाहर भीड़ ना बढ़े इस कारण दर्शकों को लगातार स्टेडियम में प्रवेश मिलता रहा। हालांकि मैच देखने वाले दर्शक इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि स्टेडियम के बाहर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है।
जरूरी सामान के लिए घोषणाएं जारी

दर्शकों को स्टे़डियम में प्रवेश दिलवाने के साथ साथ घोषणाएं भी जारी रही कि अपना जरूरी सामान दर्शक ख्याल से रखें और किसी भी अप्रिय घटना से बचे। खासकर मोबाइल, पर्स को लेकर यह हिदायत माइक से लगातार दी गई।