गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Mahela Jayawardene feels he needs to talk with Ishan Kishan
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (18:09 IST)

15.25 करोड़ रुपए के ईशान किशन की अब MI के कोच लेंगे क्लास

Ishan Kishan
8 फरवरी 2022 को स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे जिन्हें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा था।

भारत के इस युवा खिलाड़ी के लिये मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी जिसमें मुंबई ने बाजी मारी थी। ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये था।लेकिन अभी तक वह 15 करोड़ 25 लाख रूपये का तो छोड़िए अपने  आधार मूल्य दो करोड़ रूपये जितना भी खेल नहीं दिखा पा रहे हैं।

ईशान किशन बल्लेबाजी में हो रहे हैं फ्लॉप

पहले दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो ईशान किशन का फ्लॉप होना मुंबई इंडिन्स को खासा अखरा है। 8 मैचों में ईशान किशन ने 28.43 की मामूली औसत और स्ट्राइक रेट 108.15 से 199 रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में बनाया गया उनका 49 गेंदो पर 81 रनों का स्कोर सर्वश्रेष्ठ है। इस मैच के बाद ईशान का ग्राफ लगातार गिर रहा है।

कोच महेला जयवर्धने करेंगे बात

मुंबई इंडियन्स के कोच और श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब ईशान किशन से बात करना जरूरी हो गया है।मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने ने अपने बल्लेबाजों की लगातार नाकामी के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की खराब फॉर्म पर भी चिंता जताई। रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। उसे रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से हार झेलनी पड़ी जो उसकी लगातार आठवीं हार है।

जयवर्धने से मैच के बाद जब बल्लेबाजी क्रम में संभावित बदलाव के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘अच्छा सवाल है। मुझे इसकी समीक्षा करने और कोई रणनीति तैयार करने से पहले अन्य कोच के साथ भी बात करनी होगी। बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय है, विशेषकर अच्छे विकेटों पर भी हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। टीम में अनुभवी बल्लेबाज हैं जो परिस्थितियों से वाकिफ हैं और पूर्व में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। हमें इससे आगे बढ़ना होगा और यदि हमें बदलाव करने की जरूरत पड़ती है तो हम ऐसा करेंगे।’

इस श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा, ‘हमने अब तक कुछ बदलाव किये लेकिन बहुत अधिक नहीं। हम बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखना चाहते थे। निश्चित तौर पर कुछ चिंताएं हैं क्योंकि चाहे हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं या लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, हमारे प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। जयवर्धने की योजना ईशान किशन से भी बात करने की है जो पहले दो मैचों में अर्धशतक जमाने के बाद रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘वह जूझ रहे हैं। हमने उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट दी थी। मैंने आज उससे अभी तक बात नहीं की लेकिन मैं जल्द ही उससे चर्चा करूंगा।’ मुंबई ने इस साल के शुरू में आईपीएल नीलामी में किशन को 15।25 करोड़ रुपये में खरीदा था। कप्तान रोहित शर्मा भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि अनुभवी कायरन पोलार्ड भी नहीं चल पा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी ईशान किशन हो रहे हैं ट्रोल

माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्विटर पर दिन भर ईशान किशन का ट्रैंड रहा। ईशान किशन पर मुंबई ने काफी फिजुलखर्ची की ऐसा सब ट्रोलर्स का मानना है। कुछ ऐसे ट्वीट्स ट्विटर पर देखे गए।
ये भी पढ़ें
चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला (वीडियो)