• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. IPL 2022 : Kolkata Knight Riders beat SunRisers Hyderabad by 54 runs
Written By
Last Updated : रविवार, 15 मई 2022 (00:43 IST)

IPL : रसेल के दम पर केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा बरकरार, हैदराबाद को 54 रनों से हराया

IPL : रसेल के दम पर केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा बरकरार, हैदराबाद को 54 रनों से हराया - IPL 2022 : Kolkata Knight Riders beat SunRisers Hyderabad by 54 runs
पुणे। KKR vs SRH match : आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके कोलकाता नाइटराइडर्स के प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखा है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 61वें मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हराया। हैदराबाद की यह लगातार 5वीं हार है। केकेआर की यह 13 मैचों में छठी जीत है। दूसरी ओर हैदराबाद को 12 मैचों में 7वीं हार मिली। मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 177 रन बनाए। रसेल ने नाबाद 49 रन की आक्रामक पारी खेली। जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी।

आंद्रे रसेल ने पहले अपनी ख्याति के अनुरूप तूफानी पारी खेली और फिर उम्दा गेंदबाजी की जिससे कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी धुंधली उम्मीदें बरकरार रखीं।
 
रसेल (28 गेंदों पर 49 रन, 3 चौके, 4 छक्के) और सैम बिलिंग्स (29 गेंदों पर 34, 3 चौके, एक छक्का) ने छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की, जिससे केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। सनराइजर्स के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 8 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। रसेल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 22 रन देकर तीन विकेट लिए। टिम साउदी ने दो जबकि उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट लिया।
 
केकेआर की यह 13 मैच में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं। उसकी अगर मगर के समीकरण में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। सनराइजर्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। उसके 12 मैचों में 10 अंक हैं।
 
सनराइजर्स ने पहले 6 ओवरों में कप्तान केन विलियमसन (9) का विकेट गंवाया और 31 रन बनाए। विलियमसन शुरू में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और रसेल की गेंद पर स्कूप करने के प्रयास में बोल्ड हो गए।
 
अभिषेक ने दूसरे छोर से रन बनाने जारी रखे। उन्होंने नारायण पर लगातार दो छक्के लगाए, लेकिन साउदी ने राहुल त्रिपाठी (9) को अपनी ही गेंद पर कैच करके सनराइजर्स को करारा झटका दिया।
 
चक्रवर्ती ने अभिषेक को विकेटकीपर बिलिंग्स के हाथों कैच कराकर उन्हें अर्द्धशतक पूरा नहीं करने दिया जबकि नारायण ने निकोलस पूरण (2) को आते ही पवेलियन भेजा जबकि एडेन मार्कराम (25 गेंदों पर 32 रन) तीन छक्के जड़ने के बाद उमेश यादव की गेंद अपने विकेटों में खेल गए। रसेल ने वाशिंगटन सुंदर (4) और मार्को यानसेन (1) को आउट करके गेंदबाजी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
 
इससे पहले केकेआर ने शुरुआती 4 ओवरों में केवल 20 रन बनाए और इस बीच वेंकटेश अय्यर (सात) का विकेट गंवाया जिन्हें मार्को यानसेन (30 रन देकर 1 विकेट) ने बोल्ड किया लेकिन नितीश राणा (16 गेंदों पर 26, तीन छक्के, एक चौका) और अजिंक्य रहाणे (24 गेंदों पर 28, तीन छक्के) ने अगले दो ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 35 रन जुटाकर पावरप्ले में स्कोर 55 रन तक पहुंचाया।
 
राणा ने चोट से उबरकर वापसी करने वाले टी नटराजन (43 रन देकर एक विकेट) पर दो छक्के लगाने के बाद यानसेन की गेंद भी छह रन के लिये भेजी। यानसेन के इस ओवर में रहाणे ने भी छक्का जड़ा। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर का स्वागत भी छक्के से किया लेकिन उमरान ने आते ही केकेआर के खेमे में खलबली मचा दी।
 
उमरान ने राणा और रहाणे को अपने पहले ओवर में जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर (15) को दूसरे ओवर में पवेलियन की राह दिखायी। राणा को शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करना और रहाणे को अपर कट लगाना महंगा पड़ा और वे अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए। शशांक सिंह ने इन दोनों के कैच लिये। राणा और रहाणे ने 48 रन की साझेदारी की।
 
नटराजन ने रिंकू सिंह (5) को इनस्विंग यार्कर पर बोल्ड करके स्कोर 5 विकेट पर 94 रन कर दिया। ऐसे में रसेल ने नटराजन की फुलटॉस को गगनदायी छक्के में बदला तो बिलिंग्स ने उमरान पर दो चौके लगाये। बिलिंग्स इसके बाद कुछ खास नहीं कर पाये और भुवनेश्वर कुमार (27 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर आसान कैच दे बैठे। रसेल ने वाशिंगटन के पारी के आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन, शोक में डूबे प्रशंसक