शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Harshal Patel adjudged man of the match against Chennai super kings
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (16:22 IST)

हर्षल पटेल बने मैन ऑफ द मैच, चेन्नई के इन खिलाड़ियों ने किया निराश

हर्षल पटेल बने मैन ऑफ द मैच, चेन्नई के इन खिलाड़ियों ने किया निराश - Harshal Patel adjudged man of the match against Chennai super kings
पुणे:महिपाल लोमरोर की 27 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी के बाद मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल (तीन विकेट) और ग्लेन मैक्सवेल (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया। आसीबी की टीम ने लगातार तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा। टीम 11 मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई की यह 10 मैचों में सातवीं हार है और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के कागार पर पहुंच गई है।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 173 रन बनाने के बाद चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया।कप्तान फाफ डुप्लेसी (38) और विराट कोहली (30) की पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर बेंगलुरु को अच्छी शुरूआत दिलायी। लोमरोर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंद में एक चौका और दो छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाये।

चेन्नई के स्पिनरों ने इस मैच में किफायती गेंदबाजी कर आरसीबी को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। महेश तीक्षणा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन, मोईन अली ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये। रविन्द्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन दिये, उन्हें हालांकि काई सफलता नहीं मिली।

हर्षल पटेल ने दिलाए बैंगलोर को महत्वपूर्ण विकेट

चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कोन्वे ने 37 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन बनाये। टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।जरूरी रन गति के दबाव में  कॉन्वे  और फिर रविन्द्र जडेजा (तीन रन) ने अपना विकेट गंवा दिया।मोईन अली (27 गेंद में 34 रन) ने हर्षल पटेल के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर सिराज को कैच थमा बैठे। हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। इस स्पैल के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

प्लेयर ऑफ़ द मैच बने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा,'' पहले ओवर में मैंने स्टंप की लाइन में स्लो गेंदबाज़ी की लेकिन बाउंड्री के लिए गया। लेकिन इसके बाद मैंने अपना छोर बदला ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए लंबी बाउंड्री थी और उसका मुझे फ़ायदा भी मिला। कहां, किस बल्लेबाज़ को किस फ़ील्ड प्लेसमेंट पर कौन सी गेंद करनी है, यह सब आपके दिमाग में चलता रहता है। लोगों को मेरे स्लोअर गेंद की आदत पड़ गई है, इसलिए मैं उन्हें सरप्राइज़ करने के लिए तेज़ बाउंसर या यॉर्कर गेंद भी फेंकता हूं इसके अलावा हार्ड लेंथ की गेंद भी मेरे तरकश में है।'
कोहली और फाफ की सलामी जोड़ी ने रखी नींव

इससे पहले चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया।शुरुआती तीन ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद कोहली ने चौथे ओवर में सिमरजीत सिंह के खिलाफ छक्का जड़ा तो वही डुप्लेसी ने पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाया जिससे टीम ने 50 रन पूरे किये।बेंगलुरु की टीम ने पावर प्ले में बिना नुकसान के 57 रन बनाये जो इस सत्र में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

मोईन अली ने आठवें ओवर में डुप्लेसी और 10वें ओवर में विराट कोहली को चलता किया।  22 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाने वाले डुप्लेसी का कैच जडेजा ने पकडा तो वही विराट 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाकर बोल्ड हुए।

चेन्नई के इन खिलाड़ियों ने किया निराश

ड्वेन प्रीटोरियस गेंद के साथ खासे महंगे साबित हुए। उन्होने अपने 3 ओवर में 14 की इकॉनोमी से 42 रन दिए और 1 विकेट भी लिया। इसके बाद बल्लेबजी में भी वह 8 गेंदो में सिर्फ 1 चौके और छक्के के साथ 13 रन ही बना सके।

पंजाब के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने के बाद अंबाती रायूडू फिर से खराब फॉर्म में आ गए हैं। आज जब मध्यक्रम में चेन्नई को एक बल्लेबाज की जरुरत थी तो वह सिर्फ 8 गेंदो में 10 रन ही बना सके।

बल्लेबाजों ने निराश किया: धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बुधवार को मिली हार के बाद कहा कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका था लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने निराश किया।

धोनी ने मैच के बाद कहा,''जब आप 20 ओवर गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग कर के आए हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि पिच कैसा खेल रही है। लक्ष्य का पीछा करना माइंड गेम और कैल्कुलेशन का भी खेल है, वह हमारे बल्लेबाज़ नहीं कर पाए। पिच काफ़ी अच्छी थी और बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी होती चली गई। हम अपनी ख़ामियों पर ध्यान दे रहे हैं ना कि अंक तालिका में हम किस स्थान पर हैं।''

लगातार तीन हार के बाद मिली जीत ने सुकून दिया:डूप्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डूप्लेसी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को मिली जीत का बाद कहा कि हां, लगातार तीन हार के बाद निश्चित रुप से इस जीत ने हमें सुकून दिया ।

डूप्लेसी ने मैच के बाद कहा, ''हमने बल्लेबाज़ी के दौरान पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद हमने विकेट गंवाए। उन्होंने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और फ़ील्ड में भी अच्छा सहयोग दिया। विराट कोहली कभी भी ज़रुरत पड़ने पर मेरा सहयोग करते हैं, जो कि एक टीम के लिए बहुत अच्छी बात है। हम अभी नेट रन रेट के बारे में नहीं सिर्फ़ जीत के बारे में सोच रहे हैं।''