डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद से पुराना हिसाब किया चुकता, 58 गेंदो में जड़े 92 रन
मुंबई:यह पिछले साल मई का ही समय था जब टीम को साल 2016 में आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर से सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी छीन ली थी। आज उस कसक का हिसाब दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर ने करीब एक साल बाद एक बेहतरीन पारी खेल कर दिया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के पहले भाग में वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 6 में से 5 मैच गंवाए थे जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं थे।
कप्तानी जाने के बाद बैंच पर बैठाया थाआईपीएल के तीन सत्रों में डेविड वॉर्नर ओरेंज कैप होल्डर थे लेकिन आईपीएल का दूसरा भाग वॉर्नर के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा था। आईपीएल जब से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा तब से तो उनका बल्ला जैसे रुक सा गया था। उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स से खेले गए मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और एनरिच नोर्त्जे ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया था, यह मैच उन्हें याद रहा तभी आज वह एक विस्फोटक पारी खेल पाए। वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ वह सिर्फ 2 रन बनाकर अपना कैच शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे थे। दोनों ही मौकों पर उन्होंने कुल 3 गेंदे खेली थी।
इस प्रदर्शन के बाद हैदराबाद की टीम ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को मौका दिया था।
डेविड वॉर्नर ने आज किया हिसाब चुकतासलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 92) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 67) के आतिशी अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 122 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
वार्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त तेवर दिखाते हुए मात्र 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की आतिशी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पॉवेल ने 18 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 67 रन ठोके। दोनों ने आखिरी पांच ओवर में 70 रन उड़ाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर 26 रन तीन छक्के और एक चौका लगाया। मिचेल मार्श 10 रन ही बना सके।
पॉवेल ने आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज बन चुके उमरान मलिक के पारी के आखिरी ओवर में एक छक्का और तीन चौके उड़ाए और 19 रन बटोरे।
3 सत्र में रह चुके हैं ओरेंज कैप होल्डरडेविड वॉर्नर तीन बार आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर यानि की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2015, साल 2017 और साल 2019 में उन्होंने अपने सिर पर ऑरेंज कैप पहली। 2015 में उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए। साल 2017 में उन्होंने 641 रन बनाए और साल 2019 में 692 रन बनाए।