आईपीएल में जब भी बैंगलोर और चेन्नई आपस में भिड़ती है तो एक अलग ही रोमांच होता है। वजह यह कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की फैन फोलोइंग अलग ही होती थी। हालांकि इनकी फैन फॉलोइंग लगभग उतनी ही है लेकिन कल चेन्नई और बैंगलोर काफी साल बाद आमने सामने तब होंगी जब यह दोनों कप्तान नहीं होगे, बस एक खिलाड़ी के तौर पर अंतिम 11 में शामिल होंगे।
महेंद्र सिंह धोनी तो साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे थे। वहीं विराट कोहली साल 2013 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे। इसका मतलब यह हुआ कि कम से कम 9 साल बाद बिना यह दोनों टीमें आपस में भिड़ेगी जब धोनी या कोहली में से कोई भी एक कप्तान नहीं है।
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने टूर्नामेंट के 2 दिन पहले ही कप्तानी की जिम्मेदारी रविंद्र जड़ेजा को सौंप दी थी और विराट कोहली ने पिछले सत्र ही यह घोषणा की थी कि वह उनका इस सत्र का बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट होगा।
आईपीएल में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए मंगलवार को इनफॉर्म रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपना पुराना रूप दिखाना होगा।
चेन्नई के लिए यह पहली बार है कि गत चैंपियन होने के बावजूद वह अपने पहले चार मैच हार चुकी है और अंक तालिका में 10वें और अंतिम स्थान पर है। चेन्नई को यदि होड़ में बने रहना है तो उसे मैच जीतना शुरू करना होगा और यह काम उसे अपने पुराने खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुरू करना होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्डहेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा बैंगलोर पर लगभग दुगना है। कुल 28 मैचों में से 18 मैच चेन्नई के खाते में गए हैं। वहीं बैंगलोर ने 9 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। यह ही फिलहाल चेन्नई के लिए एक अच्छी खबर लग रही है।
गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक चेन्नई के लिए परेशानियां हजारचेन्नई की सबसे बड़ी परेशानी उसका गेंदबाजी आक्रमण है जो दीपक चाहर के बिना अधूरा दिखाई दे रहा है। चाहर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भी लगातार खराब दौर से गुजर रहे हैं जबकि कप्तान रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले से वैसा कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जैसा उन्होंने पिछले सत्रों में दिखाया था। आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी एक पचासे के सिवा अब तक ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं।
अभी तक कोई भी ताकत चेन्नई की इसलिए नजर नहीं आई है क्योंकि उन्हें अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। ज्यादा से ज्यादा रविंद्र जड़ेजा और कभी कभार मोइन अली की बल्लेबाजी प्रभावित करती है।
बैंगलूर ने बल्लेबाजी में दिखाया दमपहले मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) ने विस्फोटक अर्धशतक बनाया था जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) ने तूफानी पारियां खेली थीं। टीम ने सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए थे। कोलकाता के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी जरूर लड़खड़ाई थी।इसके अलावा दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद लगातार अहम पारियां खेल रहे हैं। अब टीम में ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल है।
बैंगलोर को खल सकती है हर्षल पटेल की कमीबेंगलुरु के लिए भी एक बुरी खबर है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अपनी बहन के निधन के कारण आईपीएल बायो-बबल से बाहर हो गए हैं। शनिवार मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ हुए मैच के बाद वह बबल से बाहर निकल कर अपने परिवार के पास गए थे।
यह स्पष्ट है कि हर्षल चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मंगलवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल बायो-बबल में फिर से वापिस आने के लिए उन्हें कम से कम तीन दिन के क्वारंटीन में रहना होगा।
इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहेंफाफ डु प्लेसिस ना केवल मेगा नीलामी में चेन्नई से बैंगलोर आए है बल्कि वह कप्तान भी बनाए जा चुके हैं। ऐसे में वह चेन्नई के हर खिलाड़ी के बारे में रग रग से वाकिफ है। ऐसे में ना केवल एक बल्लेबाज के तौर पर बल्कि एक कप्तान के तौर पर उन पर सबकी निगाहें रहेंगी।
ग्लेन मैक्सवेल भी चेन्नई के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं। शादी के बाद ग्लेन मैक्सवेल का इस सत्र में दूसरा मैच होगा और सभी की निगाहें ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर रहेंगी। पहले मैच में वह तब बल्लेबाजी के लिए आए थे जब टीम लगभग जीत चुकी थी।
यह सत्र
मोहम्मद सिराज के लिए एक बुरे सपने की तरह जा रहा है। पिछले मैच में भी उन्होंने 12.75 की इकॉनोमी से 4 ओवरों में 51 रन दिए थे। चेन्नई की लचर बल्लेबाजी के सामने उनके पास फॉर्म में आने का बेहतरीन मौका है।
आईपीएल 2021 के सबसे सफल बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ 3 चौके लगाए। ऐसा लग रहा था कि वह फॉर्म में आएंगे लेकिन आज वह बोल्ड हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ पिछली 5 पारियों में सिर्फ 50 रन बना पाए हैं और इस सत्र की 4 पारियों में सिर्फ 18 रन बनाए हैं। उनका बुरा फॉर्म ही चेन्नई की लगातार हार का बड़ा कारण है। अब उनपर काफी दबाव पड़ने वाला है। बैंगलोर का मैच उनका आखिरी मैच भी साबित हो सकता है।
पिछले मैच में
क्रिस जॉर्डन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके उन्होंने सिर्फ 3 गेंदो में 6 रन बनाए। हालांकि उन्होंने चेन्नई को सबसे ज्यादा नुकसान गेंदबाजी से पहुंचाया। वह सबसे मंहगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवरों में 11.33 की इकॉनमी से 34 रन दिए। लेकिन यह सिर्फ एक ही मैच था और कुछ गेंदबाज लगातार फ्लॉप साबित होते जा रहे हैं। इस बार टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
आईसीसी के मौज़ूदा नंबर दो टी20 गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के
जोश हेज़लवुड अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध हो गए हैं। चेन्नई का मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला होना है।
हेजलवुड में 2021 से 18 टी20 मैचों में 14.22 के औसत और 6.61 की इकॉनमी से 31 विकेट लिए हैं। हेजलवुड का उपलब्ध होना चेन्नई के लिए एक अच्छी खबर है जो अपने पहले चार मैच लगातार हार चुकी है।