• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Rajasthan piles up a mamooth target of 190 before Punjab
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (22:08 IST)

जायसवाल की सधी हुई और लॉमरोर की आतिशी पारी से राजस्थान पहुंचा 185 रनों तक

जायसवाल की सधी हुई और लॉमरोर की आतिशी पारी से राजस्थान पहुंचा 185 रनों तक - Rajasthan piles up a mamooth target of 190 before Punjab
पंजाब और राजस्थान के पिछले 4 मुकाबलों में से 3 मैच हाइ स्कोरिंग रहे हैं। इस सीजन का पहला मैच जो 200 रनों पार गया था इन ही टीमों के बीच खेला गया था और अब दूसरे सीजन का पहला हाइ स्कोरिंग मैच भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया है।

युवा खिलाड़ियों महिपाल लॉमरोर (43) और यशस्वी जैसवाल (49) की तूफानी पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां मंगलवार को आईपीएल 14 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स को 186 लक्ष्य दिया है।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस और यशस्वी जैसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लुईस ने जहां सात चौकों और एक छक्के के सहारे 21 गेंदों पर 36, वहीं जैसवाल ने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदाें पर 49 रन बनाए। पावरप्ले में बने 57 रनों ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेखौफ खेलने की इजाजत दी।

लुईस और जैसवाल के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन और महिपाल लोमरोड़ ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लिविंगस्टोन हालांकि 25 रन बना कर आउट हो गए, लेकिन लोमराेड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और दो चौकों और चार छक्कों की बदौलत 17 गेंदों पर 43 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 185 रन का विशाल स्कोर बनाया।

पंजाब किंग्स की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन, जबकि ईशान पोरेल ने चार ओवर में 39 रन लुटा कर एक विकेट लिया।

दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। राजस्थान जहां सात में से तीन मैच जीत कर छह अंकों के साथ छठे, वहीं आठ में से तीन मैच जीत कर छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। दोनों का नेट रन रेट क्रमश: -0.190 और -0.368 है।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: हैदराबाद को दिल्ली के खिलाफ हर हालत में जीत की दरकार