शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kolkata vs Bangalore Fantasy team prediction
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (17:27 IST)

बैंगलोर और कोलकाता के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर, जरूर शामिल कीजिए फैंटेसी टीम में

बैंगलोर और कोलकाता के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर, जरूर शामिल कीजिए फैंटेसी टीम में - Kolkata vs Bangalore Fantasy team prediction
शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स मंगलवार को जब यहां आईपीएल के एलिमिनेशन मुकाबले में उतरेंगे तो दोनों टीमों का एक ही लक्ष्य होगा जीत हासिल करना। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम के लिए फ़ाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रहेंगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी।

जीतने वाली टीम को बुधवार को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ने का मौका मिलेगा और इस मुकाबले की विजेता टीम 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम से भिड़ेगी।

बेंगलुरु और कोलकाता के बीच इसलिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि इस सत्र के बाद अपनी टीम और टी-20 की कप्तानी छोड़ने से पहले वह अपनी टीम को एक बार अपनी कप्तानी में आईपीईएल चैंपियन बना दें। लेकिन इसके लिए उन्हें कोलकाता के कप्तान इयान मॉर्गन की चुनौती से पार पाना होगा।

बेंगलुरु के लीग चरण में चेन्नई के बराबर 18 अंक रहे थे लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण बेंगलुरु तीसरे और चेन्नई दूसरे स्थान पर रही। ठीक इसी तरह कोलकाता और मुंबई के एक बराबर 14-14 अंक रहे लेकिन नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता चौथे और पांच बार का चैंपियन मुंबई पांचवें स्थान पर रहा।

इस कारण टीम कॉम्बिनेशन 6-5 ही रहना चाहिए, चाहे बैंगलोर के पक्ष में या फिर कोलकाता के पक्ष में। अब जान लेते हैं कि किस वर्ग में किन खिलाड़ियों को लेने से आपको हो सकता है फैंटेसी टीम में फायदा।

विकेटकीपर- कोलकाता के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का फॉर्म खराब है इस कारण भरत अरुण को टीम में लिया जा सकता है जिन्होंने शानदार तरीके से पिछले मैच में छक्का मारकर अपनी टीम को जिताया था।  बैंगलोर के एबी डीविलियर्स का फॉर्म खराब है लेकिन बड़े खिलाड़ी होने की वजह से आज उनको मौका देना चाहिए।

बल्लेबाज- विराट कोहली का फॉर्म खराब है लेकिन वह बड़ा नाम है और उनको ड्रॉप करने का जोखिम नहीं लिया जा सकता। ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल में 6 शतक लगा चुके हैं। 7 मैचों में 239 रन बना चुके कोलकाता के सलामी बल्लेबाज वैंकटेश अय्यर को टीम में शामिल करना ही चाहिए। 300 से ज्यादा रन बना चुके राहुल त्रिपाठी को भी जगह मिलनी चाहिए।

ऑलराउंडर- माना जा रहा है आंद्रे रसेल इस मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए। रसेल 180 से ज्यादा रन और 11 विकेट ले चुके हैं।

गेंदबाज- दोनों ही टीम में आला दर्जे के गेंदबाज है। पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल 30 विकेट ले चुके हैं। युजवेंद्र चहल भी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। कोलकाता की बात करें तो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लिया जाना चाहिए। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन जो लगातार विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं उनको भी टीम में शामिल करना चाहिए।

फैंटेसी टीम:- भरत अरुण, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वैंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन

(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए।)(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
लगातार गिर रहा है भारतीय फुटबॉल का स्तर, कोच समेत संघ की भूमिका पर उठते सवाल