• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Yuvraj Singh, practice match, 12 sixes
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (20:05 IST)

युवराज के एक मैच में 12 छक्के...IPL की विरोधी टीम खौफ में

युवराज के एक मैच में 12 छक्के...IPL की विरोधी टीम खौफ में - Yuvraj Singh,  practice match, 12 sixes
सितंबर 2007 में पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़कर 'हीरो' बने युवराज सिंह की बाजुओं में 11 साल के बाद भी वैसी ही ताकत है और क्रिकेट के प्रति वैसा ही जोश कायम है। इस बात का प्रमाण अभ्यास मैच में मिला, जिसमें उन्होंने 12 छक्के जड़कर आईपीएल की विरोधी टीमों में खौफ पैदा कर दिया है। 
 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 11 के सीजन के लिए युवराज को 2 करोड़ रुप में खरीदा है। पंजाब के लिए पुन: वापसी करने वाले इस जांबाज क्रिकेटर ने 12 छक्कों की मदद से 120 रन की पारी खेलकर सबको चौंका दिया है। 7 अप्रैल 2018 से आईपीएल के नए सत्र की शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में युवराज ने रनों की बरसात करके अपनी फ्रेंचाइजी को खुश कर दिया है।
 
सनद रहे कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने आईपीएल में कुल 120 मैचों में शिरकत करके 131 के स्ट्राइक रेट से 2587 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में युवराज के बल्ले से 141 छक्के निकले हैं।
 
अभ्यास मैच में युवराज सिंह अपने पुराने अंदाज में नजर आए और गेंदबाजों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े। देखते ही देखते उन्होंने 12 छक्कों की मदद से कब 120 रन बना डाले, कुछ पता ही नहीं चला।
 
टीम इंडिया से भले ही युवराज सिंह बाहर हो लेकिन उन्होंने इसका मलाल कभी जाहिर नहीं किया। पंजाब के इस शेर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भी काफी धूम मचाई है। उन्होंने 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 1177 रन बनाए।

2007 के पहले टी20 विश्व कप को लोग भले ही भूल गए हों, उन्हें एक बार फिर याद दिला दें कि उसमें इंग्लैंड के खिलाफ जिस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, उसी मैच में उनका अर्द्धशतक केवल 12 गेंदों में पूरा हो गया था।
 
आईपीएल के सीजन 11 में किंग्स इलेवन पंजाब में तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल और डेविड मिलर की मौजूदगी में युवराज अंतिम एकादश में जगह बना पाएंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
 
ये भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना का पाकिस्तान और चीन सीमा पर बड़ा युद्धाभ्यास