• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. ipl 208 three teams confirmed for playoffs
Written By
Last Updated : रविवार, 20 मई 2018 (14:59 IST)

तीन टीमों ने बनाया प्लेऑफ में स्थान, कौन हो सकती है चौथी टीम?

तीन टीमों ने बनाया प्लेऑफ में स्थान, कौन हो सकती है चौथी टीम? - ipl 208 three teams confirmed for playoffs
आईपीएल 2018 अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं। अब अंतिम बचे 1 स्थान के लिए राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला है। राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों से 14 अंक बना चुका है और उसका नेट रनरेट -0.250 है। मुंबई  इंडियंस के 13 मैचों से 12 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.384 है और किंग्स इलेवन के 13 मैचों से 12 अंक हैं लेकिन उसका नेट रनरेट -0.490 है।

 
मुंबई इंडियंस को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 1 मैच और खेलना है। अगर मुंबई इस मैच में जीत जाती है तो मुंबई की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। यदि मुंबई हार गया तो उसके 12 अंक रह जाएंगे और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा। इस स्थिति में प्लेऑफ के अंतिम स्थान के लिए राजस्थान और पंजाब ही बचेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई की दिल्ली के खिलाफ हार जरूरी है और साथ ही साथ पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े अंतर से हराना होगा।

 
राजस्थान रॉयल्स अपने सभी मैच खेल चुकी है, ऐसे में वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई और पंजाब के परफॉर्मेंस पर निर्भर है। यदि मुंबई हार जाता है और पंजाब भी बड़े अंतर से चेन्नई को हराने में नाकामयाब हो जाता है तो जरूरी रनरेट के अभाव में इसका फायदा राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
ये भी पढ़ें
मोदी का कमाल, सत्ता का एक साल...