मुंबई।गत विजेता मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल के 11वें सत्र में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 46 रन से हराकर सत्र में पहली जीत का स्वाद चखा। मुंबई ने रोहित शर्मा के 94 रनों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 213 रन बनाए। रोहित इस सीजन में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। कोहली ने नाबाद 92 रन ठोंके। मैच के हाईलाइट्स...
गत विजेता मुंबई इंडियन्स 46 रनों से जीता
आईपीएल में मुंबई इंडिन्यस ने पहली जीत का स्वाद चखा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर 20 ओवर में 167 रन ही बना सका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने खोए 8 विकेट
कप्तान विराट कोहली 92 रनों पर नाबाद रहे
विराट कोहली ने 62 गेंदों का सामना किया
विराट ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का आठवां विकेट गिरा
आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों पर 77 रनों की जरूरत
उमेश यादव को बुमराह की गेंद पर रोहित ने लपका
18 ओवर में आरसीबी का स्कोर 137/8
विराट कोहली अभी भी 71 रनों पर नाबाद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का सातवां विकेट गिरा
बुमराह की गेंद पर वॉक्स (11) को क्रुणाल ने लपका
17.3 ओवर में आरसीबी का स्कोर 135/7
आरसीबी को जीत के लिए 15 गेंदों पर 79 रनों की जरूरत
विराट कोहली 70 और नए बल्लेबाज उमेश यादव मैदान पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर बेहद मुश्किल में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का छठा विकेट गिरा
सरफराज खान मारकंडे की गेंद पर तारे द्वारा स्टंप आउट
13.5 में आरसीबी का स्कोर 6 विकेट खोकर 103 रन
मैच में एक बड़ा हादसा...विकेटकीपर ईशान किशन घायल
ईशान किशन की आंख के ठीक पास गंभीर चोट
हार्दिक पांड्या का थ्रो..गेंद टप्पा खाने के बाद ईशान की आंख के पास जा लगी
ईशान किशन ने हेलमेट भी नहीं पहना था
ईशान किशन जमीन पर गिरने के बाद तड़पते रहे
बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने खेला था स्ट्रोक
मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर घायल होने के बाद वापस लौटे
नए विकेटकीपर के रूप में आदित्य तारे मैदान पर पहुंचे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का पांचवां विकेट गिरा
वाशिंगटन सुंदर को 7 रन पर क्रुणाल की गेंद पर सूर्यकुमार ने लपका
11.3 ओवर में आरसीबी का स्कोर 74/5
पिछली 17 गेंदों में आरसीबी के बल्लेबाजों ने केवल 17 रन बनाए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का चौथा विकेट गिरा
कोरी एंडरसन बिना खाता खोले क्रुणाल का शिकार
क्रुणाल पांड्या ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए
9.4 ओवर में आरसीबी का स्कोर 74/4
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का तीसरा विकेट गिरा
मनदीप सिंह को क्रुणाल की गेंद पर ईशान किशन ने स्टंप किया
मनदीप सिंह 16 रन बनाकर पैवेलियनल लौटे
9.3 ओवर में आरसीबी का स्कोर 74/3
रॉयल चैलेंसर्स बेंगलूर का दूसरा विकेट गिरा
एबी डीविलियर्स को मैकलिंघन ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाया
एबी डीविलियर्स केवल एक रन बनाकर पैवेलियन लौटे
4.4 ओवर में आरसीबी का स्कोर 42/2
आरसीबी का पहला विकेट गिरा..डिकॉक आउट
मैकलिंघन ने डिकॉक को बोल्ड कर दिया
4.1 ओवर में आरसीबी का स्कोर 40/1
दूसरे ओवर में आरसीबी का स्कोर 20/0
विराट कोहली 13 और डिकॉक 5 पर नाबाद
इस ओवर में विराट ने क्रुणाल को 2 चौके जमाए
पहले ओवर में आरसीबी का स्कोर 7/0
विराट कोहली 5 और डिकॉक 0 पर नाबाद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को जीत के लिए मिला 214 रन
20 ओवर में मुंबई इंडिन्स का स्कोर 6 विकेट खोकर 213 रन
मुंबई इंडियन्स को करारा झटका...रोहित शतक से चूके
मुंबई इंडियन्स का छठा विकेट गिरा..
रोहित शर्मा केवल 5 रन से शतक चूके
कोरी एंडरसन ने रोहित के शतक पर लगाया ब्रैक
रोहित शर्मा (94) एंडरसन की गेंद पर वोक्स को कैच दे बैठे
19.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 207/6
मुंबई इंडियन्स का पांचवां विकेट गिरा
किरोन पोलार्ड 5 रन पर वोक्स का शिकार बने
18.1 ओवर में मुंबई स्कोर 178/5
रोहित शर्मा के जड़ा नाबाद अर्धशतक
आईपीएल के इस सीजन में पहली बार रोहित का बल्ला चला
रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में बनाए 50 रन
क्रुणाल पांड्या दूसरे छोर पर 11 रन पर नाबाद
14.2 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 3 विकेट खोकर 138 रन
मुंबई इंडियन्स का तीसरा विकेट गिरा... लुईस आउट
कोरी एंडरसन ने आरसीबी को बहुत बड़ी राहत दी
एंडरसन की गेंद पर लुईस को डिकॉक ने लपका
डेविन लुईस ने 42 गेंदों पर 65 रनों की तेज पारी खेली
लुईस ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए
11.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 3 विकेट खोकर 108 रन
रोहित शर्मा 32 रनों पर नाबाद हैं जबकि क्रुणाल पांड्या को खाता खोलना बाकी
शुरुआती झटकों के बाद मुंबई संभला
वानखेड़े स्टेडियम में इस वक्त ब्ल्यू ब्रिगेड का जलवा
9 ओवर के बाद मुंबई ने 2 विकेट खोकर 85 रन बनाए
डेविन लुईस ने नाबाद अर्धशतक ठोंका
डेविन लुईस 51 और रोहित शर्मा 23 पर नाबाद
6 ओवर में मुंबई का स्कोर 60/2
डेविन लुईस 37 और रोहित शर्मा 12 रन पर नाबाद
4 ओवर में मुंबई का स्कोर 40/2
पहले ही ओवर में दो विकेट गिरने के बाद मुंबई संभला
डेविन लुईस 22 और रोहित शर्मा 12 रन पर नाबाद
2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 15/2
डेविन लुईस 8 और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
पहले ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 3/2
मैदान पर डेविन लुईस और रोहित शर्मा मौजूद हैं
मुंबई का दूसरा विकेट दूसरी गेंद पर गिरा
उमेश यादव ने दूसरी गेंद पर इशान किशन को बोल्ड किया
यादव की यह गेंद ठीक पहली गेंद की तरह थी
उमेश यादव ने इशान किशन का भी ऑफ स्टंप उखाड़ा
0.2 ओवर में मुंबई बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा चुका है
मुंबई का पहला विकेट पहली गेंद पर गिरा...
उमेश यादव ने मुंबई को पहली ही गेंद पर करारा झटका दिया
मुंबई के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार का ऑफ स्टंप धराशायी
0.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 1 विकेट खोकर कोई रन नहीं