• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (00:36 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऐसे किया मुंबई इंडियन्स का शिकार

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऐसे किया मुंबई इंडियन्स का शिकार - IPL-11, Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians
मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी दमदार गेंदबाजी के बूते पर मंगलवार को आईपीएल मैच में मुंबई इंडियन्स का शिकार करके हड़कप्प मचा दिया। हैदराबाद ने मुंबई को 87 रनों पर समेटकर उसे करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद मुंबई की आईपीएल में राह मुश्किल हो गई है क्योंकि वह 6 में 5 मैच गंवा बैठा है। 
 
 
वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स के गेंदबाज मुंबई इंडियन्स पर बुरी तरह हावी रहे और उन्होंने बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया। मुंबई को उसके किले में हराना मामूली बात नहीं है। इससे पहले दिल्ली ने उसे हराया था और आज हैदराबाद सनराइसर्ज ने मुंबई को उसी के घर में, उसी के दर्शकों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
 
जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियन्स की टीम के खिलाफ मैच के 17वें ओवर में हैदराबाद के राशिद खान ने हार्दिक पांड्‍या जैसे सूरमा बल्लेबाज को एक भी रन लेने नहीं दिया। राशिद के इस मैडन ओवर के बाद ही मुंबई इंडियन्स पर दबाव लगातार बढ़ता गया जो बाद में काफी गहरा गया।
 
हैदराबाद के लिए जहां एक ओर राशिद ने दबाव बनाया तो उससे पहले मोहम्मद नबी ने शुरुआती विकेट लिए शकीबुल हसन ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से रोहित शर्मा का शिकार किया। इन तमाम गेंदबाजों के बीच मैच के 'हीरो' रहे सिद्धार्थ कौल, जिन्होंने 23 रन की कीमत पर तीन विकेट लिए। थंपी ने भी 11 गेंदों पर केवल 4 रन देकर 2 विकेट झटके।
 
इस तरह नबी, शकीबुल, सिद्धार्थ और थंपी ने मिलजुलकर मुंबई इंडियन्स का उसके घर में शेर बनकर शिकार किया। इन शेरों का असली रिंग मास्टर का नाम है कप्तान केन विलियमसन, जिनकी चतुराई भरी कप्तानी के आगे मुंबई के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। (वेबदुनिया न्यूज)
(Photo Courtesy : iplt20.com)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की 10 बातें