मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. vinay ready
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (18:11 IST)

जो बि‍डेन का भाषण लिखने वाला यह शख्‍स इंडि‍या में हो गया पॉपुलर

जो बि‍डेन का भाषण लिखने वाला यह शख्‍स इंडि‍या में हो गया पॉपुलर - vinay ready
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बि‍डेन का भाषण भारत के तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी ने लिखा था, इसके बाद उनकी पूरे देश में जमकर तारीफ हो रही है।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद जो बि‍डेन ने अपने दमदार भाषण में इस चुनौतीपूर्ण समय में लोकतंत्र पर जोर दिया। खास बात यह है कि उनका यह भाषण तेलंगाना से संबंध रखने वाले भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी ने लिखा था, जिसकी काफी सराहना हो रही है।

बि‍डेन के भाषण की कुछ यादगार पंक्तियां इस प्रकार हैं।

यह अमेरिका का दिन है, यह लोकतंत्र का दिन है, इतिहास का और उम्मीद का दिन है। आज हम जीत का जश्न मना रहे हैं, किसी एक उम्मीदवार का नहीं, बल्कि एक उद्देश्य का। हमने एक बार फिर से सीखा है कि लोकतंत्र बहुमूल्य है, लोकतंत्र नाजुक है।

उन्होंने कहा,
एकता के बगैर, शांति नहीं हो सकती, सिर्फ कड़वाहट और क्रोध होगा। प्रगति नहीं होगी, सिर्फ अप्रिय घटनाएं होंगी। कोई भी राष्ट्र नहीं रहेगा, सिर्फ अव्यवस्था की स्थिति होगी...संकट और चुनौतीपूर्ण समय में यह हमारा ऐतिहासिक क्षण है...एकता आगे बढ़ने का रास्ता है।

बता दें कि रेड्डी भाषण लिखने के साथ ही वे बि‍डेन-हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वरिष्ठ सलाहकार एवं भाषण लेखक रह चुके हैं। इससे पहले वह बाइडन के उपराष्ट्रपति प्रशासन के दौरान अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के लिए भी भाषण लिख चुके हैं। रेड्डी ओहायो के डेयटन में पले-बढ़े हैं। वह अभी न्यूयार्क में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते हैं।