मिस्र में सेना से मुठभेड़, 14 आतंकी ढेर, आठ सैनिकों की मौत
काहिरा। मिस्र के मध्य सिनाई क्षेत्र में शनिवार को सेना और आतंकवादियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ में आठ सैनिक और 14 आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी है।
सेना ने जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि मध्य सिनाई क्षेत्र में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ सैनिक मारे गए हैं और इस दौरान 14 सैनिक भी ढेर हो गए।
मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के 2013 में सत्ता से अपदस्थ किए जाने के बाद राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ सेना को कार्रवाई के निर्देश दिए थे और सेना ने इसी के तहत आक्रामक अभियान में इन आतंकवादियों को मार गिराया है। (वार्ता)