• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UN's terror list has many as 139 Pakistanis
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (15:27 IST)

यूएन की आतंकी सूची, दाऊद, हाफिज समेत 139 पाकिस्तान के

यूएन की आतंकी सूची, दाऊद, हाफिज समेत 139 पाकिस्तान के - UN's terror list has many as 139 Pakistanis
संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद से जुड़ी एक सूची जारी की है, जिसके मुताबिक 139 आतंकवादी या फिर आतंकवादी संगठन ऐसे हैं जिनका सीधा-सीधा संबंध पाकिस्तान से है। यूएन की इस सूची में भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्र‍ाहिम और 26/11 के मास्टर माइंड हाफिज मोहम्मद सईद भी शामिल हैं। 
 
यूएन की सूची में शामिल आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के वे नाम हैं, जो कि या तो पाकिस्तान में रहते हैं या फिर आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान की धरती का उपयोग करते हैं। हाफिज सईद 27/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का मास्टर माइंड है। 
 
अहम बात तो रह है कि भारत जिन संगठनों अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैशे मोहम्मद और जमात-उद-दावा को आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराता आया है, वे भी इस सूची में शामिल हैं। इस सूची में इस 1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी और अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। 
 
इस सूची के सामने आने के बाद भारत के इस दावे की भी पुष्टि होती है कि दाऊद पाकस्तान में है, जिसके बारे में पाक हमेशा से इंकार करता रहा है। पाकिस्तान की राजनीति में पांव जमाने के सपने देख रहा हाफिज सईद का संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) भी इस सूची में शामिल है। 

संयुक्त राष्ट्र का आरोप है कि इस्लामाबाद ने दाऊद को कई नामों से पाकिस्तानी पासपोर्ट जारी किए हैं जो रावलपिंडी और कराची से बनाए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि दाऊद का कराची के नूराबाद इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में बंगला है। एमएमएल के संस्थापक एवं लश्कर के सरगना हाफिज का नाम ऐसे आतंकवादी के रूप में शामिल किया गया है जिसे कई आतंकवादी वारदातों में शामिल होने के कारण इंटरपोल तलाश रहा है। लश्कर के कई और आतंकवादियों के भी नाम इस सूची में शामिल हैं जिनकी इंटरपोल को तलाश है।
 
इस सूची में लश्कर-ए- तैयबा के मोहम्मद याहया मुजाहिद, अब्दुल सलाम और जफर इकबाल के नाम भी हैं। 9/11 का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन का नंबर दो अल जवाहिरी भी यूएन की इस सूची में शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि जवाहिरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमाई इलाके में कहीं छिपा हुआ है। 
 
संयुक्त राष्ट्र की इस सूची में अल रशीद ट्रस्ट, हरकत उल मुजाहिदीन, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान, वफा ह्यूमनटेरियन ऑर्गनाइजेशन, राबिता ट्रस्ट, उम्माह तामीर-ए-नाउ, अफगानिस्तान सपोर्ट कमेटी, रेवीवल ऑफ इस्लामिक हेरीटेज सोसायटी, लश्कर ए झांगवी, अल हरमेन फाउंडेशन, इस्लामिक जिहाद ग्रुप, अल अख्तर ट्रस्ट इंटरनेशनल, हरकतुल जिहाद इस्लामी, तहरीके तालिबान पाकिस्तान, जमातुल अहरार एंड खतीबा इस्लाम अल बुखारी आदि संगठन ऐसे हैं जिनका संबंध पाकिस्तान से है।