• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Suicidal attacks in Kabul, suicide attack, Afghan army trainee
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (23:59 IST)

काबुल में आत्मघाती हमले में अफगान सेना के 15 प्रशिक्षु शहीद

काबुल में आत्मघाती हमले में अफगान सेना के 15 प्रशिक्षु शहीद - Suicidal attacks in Kabul, suicide attack, Afghan army trainee
काबुल। काबुल में सेना के शिविर से निकलते समय आत्मघाती बम हमले में अफगान सेना के 15 प्रशिक्षु मारे गए। अफगानिस्तान की राजधानी में 24 घंटे के अंदर यह दूसरा आत्मघाती बम हमला है और मंगलवार से लेकर अभी तक अफगानिस्तान में सात बड़े हमले हो चुके हैं और इसमें मरने वालों की संख्या 200 से ज्यादा हो गई है और सौ से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं।
 
काबुल में कल एक मस्जिद में एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य जख्मी हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।
 
सैन्य शिविर पर आज हुए हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस हफ्ते पुलिस और सैन्य शिविरों पर हुए चार हमले में तालिबान शामिल रहा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने कहा कि आज अपराह्न सेना के कैडेट मिलिट्री अकादमी से जब एक मिनी बस में बाहर आ रहे थे, तो एक आत्मघाती बम हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया जिसमें 15 कैडेट शहीद हो गए और चार जख्मी हो गए। 
 
काबुल अपराध शाखा के प्रमुख जनरल मोहम्मद सलीम अलमस ने कहा कि पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। अलमस ने एएफपी को बताया कि मिनी बस में सेना के प्रशिक्षु मार्शल फहीम सैन्य अकादमी से अपने घरों लौट रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मिस्र में आतंकवादियों से संघर्ष, 50 पुलिसकर्मियों की मौत