शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shoe thrown at Rana Sana Ullah car in Lahore
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (09:56 IST)

पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार, गृहमंत्री पर फेंका जूता

पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार, गृहमंत्री पर फेंका जूता - Shoe thrown at Rana Sana Ullah car in Lahore
कराची। पाकिस्तान में एक ओर महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। खाने-पीने की वस्तुएं के दाम आसमान पर पहुंचे चुके हैं। सब्सिडी रेट पर आटा 65 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलो हो गई है। यहां तक कि आटे के लिए लोगों में मारपीट की नौबत आ गई है। इस बीच पंजाब विधानसभा से बाहर निकल रहे देश के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह पर जूता फेंक कर मारा गया। जूता कार पर लगा।
 
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह पर पंजाब विधानसभा के बाहर जूता फेंका गया। हालांकि घटना के वक्त अपनी कार में बैठे होने की वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई। जूता फेंकने वाले हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। हमले के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
इस बीच देश में सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक खत्म हो चुका है। व्यापारी इसका जमकर फायदा उठाते हुए कालाबाजारी कर रहे हैं। 10 हजार में एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है। लोग गुब्बारों में एलपीजी लेकर जा रहे हैं। महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर रोटी के लिए पाकिस्तान की जनता के संघर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक ट्वीट में वीडियो शेयर कर कहा गया कि ये कोई ओलंपिक की रेस नहीं है…ये पाकिस्तान की जनता है जो सड़कों पर रोटियों के लिए ट्रकों के पीछे भाग रही है… 
हालांकि पाकिस्तान में गृहमंत्री पर जूता से हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हमलाकर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
मच्छेल में बर्फीली खाई में गिरने से 3 सैनिक शहीद, 2 माह में 6 की मौत