• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sex dolls to rescue chinese old
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (15:34 IST)

चीन में अकेले लोगों के लिए बनीं सेक्स डॉल्स

चीन में अकेले लोगों के लिए बनीं सेक्स डॉल्स - sex dolls to rescue chinese old
पेइचिंग। चीन के लोग अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं। लड़कियों की संख्या घटने के साथ ही वहां के ज्यादातर पुरुष बूढ़े हो रहे हैं। ऐसे में खुद को एकाकी महसूस करने वाले लोगों के लिए वहां सेक्स डॉल्स बनाई गई हैं। ये सेक्स डॉल्स न सिर्फ लोगों के साथ बात करती है बल्कि उनसे प्यार भी करती हैं। विदित हो कि चीन, जापान के बाद दूसरा देश है जहां के पुरुष सेक्स डॉल्स में प्यार खोज रहे हैं।
 
इस तरह की टॉकिंग सेक्स डॉल्स को चीन के उत्तरी पोर्ट के शहर डालियान में स्थित एक कंपनी ने बनाया है। ये सेक्स डॉल अपना नाम भी बताती हैं और पूछने वाले से खुद को 'बेबी' कहने के लिए कहती हैं।
 
इन टॉकिंग सेक्स डॉल्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उल्लेखनीय है कि चीन में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की संख्या है। पहले की 'वन चाइल्ड पॉलिसी' ने चीन में लड़कियों और लड़कों के बीच आबादी गैप को काफी बढ़ा दिया है।
 
कंपनी का कहना है कि इन टॉकिंग सेक्स डॉल्स की वजह से चीन की बढ़ती सामाजिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वू शिंगलियांग के मुताबिक इन डॉल्स को खरीदने वालों में जवान, बुजुर्ग और यहां तक कि शादीशुदा पुरुष भी शामिल हैं। उनका कहना है कि ये डॉल्स लोगों के साथ बातचीत करती हैं और उनके मेडिकल असिस्टेंट की जिम्मेदारी भी निभाती हैं।
 
इन टॉकिंग डॉल्स को लोग अपने साथ शॉपिंग भी ले जा सकते हैं। इन डॉल्स में वाई-फाई फंक्शन लगा होता है जिसे कस्टमर्स अपने आईफोन के सीरी ऑप्शन से भी संचालित कर सकते हैं। ये डॉल्स कस्टमर्स की वॉयस कमांड का भी जवाब देती हैं।
 
लेकिन ये टॉकिंग सेक्स डॉल काफी महंगी हैं। इनकी कीमत ढाई लाख रुपए के करीब है। कंपनी का कहना है कि अगले साल तक इन टॉकिंग सेक्स डॉल में और एडवांस फीचर्स जोड़े जाएंगे।
 
इन डॉल्स को EXDOLL कंपनी बना रही है। चीन की तरह ही जापान में भी सेक्स डॉल्स बूढ़े और अकेले लोगों की जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण प्यार बन रही हैं। वहां के लोग भी सेक्स डॉल को अपने साथ बाजार ले जाते हैं और उनके साथ डेट तक करते हैं।
ये भी पढ़ें
माकन, शीला मिलकर खोलेंगे केजरीवाल की पोल