मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia's Father Of All Bombs is more powerfull then MOAB
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (14:46 IST)

अमेरिका के इस बम का भी बाप है रूस के पास...

अमेरिका के इस बम का भी बाप है रूस के पास... - Russia's Father Of All Bombs is more powerfull then MOAB
अफगानिस्तान में सुरंगों में शरण लिए 7000 आईएसआईएस आतंकियों पर अमेरिकी सेना ने अपने सबसे घातक बम जीबीयू-43 से हमला कर भारी तबाही मचाई। इस बम को मदर ऑफ ऑल बम्स भी कहा जाता है। हालांकि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम नहीं है। रूस के पास इससे चार गुना ज्यादा ताकतवर बम है।
 
रूस का एविएशन थर्मोबारिक बॉम्ब ऑफ इनक्रिजिड पॉवर (एटीबीआईपी) अमेरिका के जीबीयू-43 बम से चार गुना ज्यादा मारक क्षमता रखता है। अमेरिका ने जिस बम से अफगानिस्तान में धमाका किया है उसमें 11 टीएनटी जितनी ताकत है लेकिन रूस का एटीबीआईपी बम 44 टीएनटी जितनी क्षमता से तबाही ढहा सकता है।
 
रूसी सेना के एक अधिकारी के अनुसार इस बम से जमीन में मौजूद हर एक चीज भाप से उड़ जाती है। एटीबीआईपी भी बीच हवा में फटता है। बेहद ऊंचा तापमान और सुपरसॉनिक तरंगें जमीन पर मौजूद तमाम चीजों को नेस्तनाबूद कर देती है। इसे फॉदर ऑफ ऑल बम्स कहा जाता है। 
ये भी पढ़ें
इच्छाधारी नाग-नागिन का अद्‍भुत डांस!