शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia heavily bombed Ukraine's power grid
Last Modified: कीव , शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (19:13 IST)

रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर की भारी बमबारी, एक बच्‍चे समेत 10 लोग घायल

रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर की भारी बमबारी, एक बच्‍चे समेत 10 लोग घायल - Russia heavily bombed Ukraine's power grid
Russia-Ukraine war : रूस ने बृहस्पतिवार रात यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये हमले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के इस बयान के कुछ घंटों बाद हुए कि रूस से 3 साल से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए अमेरिका के साथ बातचीत अगले हफ्ते होगी। यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि यूक्रेनी रक्षा बलों ने रूस की 34 मिसाइल और 100 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 10 मिसाइल अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं और 86 ड्रोन रडार की नजरों से ओझल हो गए, जिन्हें संभवतः इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के जरिए जाम कर दिया गया था।
 
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने फेसबुक पर लिखा, यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले हुए हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में एक बच्चे समेत कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। हालुशेंको ने कहा, रूस ऊर्जा और गैस उत्पादन सुविधाओं पर हमला करके आम यूक्रेनियों को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वह हमें बिजली और गैस से वंचित करने का अपना लक्ष्य नहीं त्याग रहा है, और आम नागरिकों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है।
युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचे को लगातार निशाना बनाया है। हमलों के कारण यूक्रेन की बिजली उत्पादन क्षमता में कमी आई है और सर्दियों के मौसम में अहम तापन व्यवस्था के अलावा पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर नागरिकों का मनोबल गिराने की कोशिशों के तहत सर्दियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
 
क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को कहा कि ऊर्जा ग्रिड युद्ध में एक वैध लक्ष्य है, क्योंकि यह यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक परिसर और हथियार उत्पादन से जुड़ा हुआ है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।
यूक्रेन के सबसे बड़े निजी गैस उत्पादक कंपनी ‘डीटीईके’ ने कहा कि बृहस्पतिवार रात हुई बमबारी पिछले ढाई हफ्ते में उसके प्रतिष्ठानों पर रूस का छठा हमला थी। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने बृहस्पतिवार रात हवा, जमीन और समुद्र से कुल 67 मिसाइल दागीं तथा 194 ड्रोन विमान से बम बरसाए। उसने कहा कि रूस का प्राथमिक लक्ष्य यूक्रेन की प्राकृतिक गैस निष्कर्षण सुविधाएं थीं।
 
वायुसेना के मुताबिक, यूक्रेन ने हमले का जवाब देने के लिए पहली बार फ्रांसीसी मिराज-2000 लड़ाकू विमान तैनात किए। इन विमानों की आपूर्ति पिछले महीने ही की गई थी। रूसी मिसाइलों को मार गिराने के लिए यूक्रेन के पास पश्चिमी देशों की ओर से उपलब्ध कराए गए एफ-16 लड़ाकू विमान भी मौजूद हैं।
यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि यूक्रेनी रक्षा बलों ने रूस की 34 मिसाइल और 100 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 10 मिसाइल अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं और 86 ड्रोन रडार की नजरों से ओझल हो गए, जिन्हें संभवतः इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के जरिए जाम कर दिया गया था।
 
यूक्रेन पर रूस का ताजा हमला बृहस्पतिवार को जेलेंस्की के रात्रि संबोधन के बाद हुआ। अपने संबोधन में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सऊदी अरब के युवराज से मिलने के लिए सोमवार को इस देश की यात्रा करेंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए वहीं रुकेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
YouTuber रणवीर इलाहाबादिया से गुवाहाटी पुलिस ने की पूछताछ, आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज हैं कई FIR