रूस ने भारत के साथ निभाई दोस्ती, POK को बताया भारत का हिस्सा
मास्को। रूस ने भारत के साथ यह दोस्ती पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत का अंग बताकर निभाई है। हालांकि रूस हमेशा पीओके पर बयान देने से बचता आया है और जम्मू-कश्मीर को कई बार आंतरिक मसला करार दे चुका है।
चीन के साथ सटे अक्साई चिन को भी भारत का हिस्सा माना। रूसी सरकार की ओर से शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation, SCO) के सदस्य देशों के जारी नक्शे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा बताया गया और इसे भारतीय क्षेत्र में शामिल रखा है।
रूसी सरकार की स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी स्पुतनिक (Sputnik News Agency) की ओर से जारी किए गए नक्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और अक्साई चिन के साथ-साथ पूरे अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के रूप में चिन्हित किया गया है जबकि एससीओ में भारत के अलावा पाकिस्तान और चीन भी सदस्य देश के रूप में शामिल हैं।
अमेरिका ने की थी दगाबाजी : पाकिस्तान में तैनात अमेरिकी राजदूत डेविड ब्लोम ने पिछले दिनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को आजाद कश्मीर बताया था। अमेरिका की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया और इस बयान को पाकिस्तान के लिए बढ़ते प्यार की एक और निशाना माना गया। रूस ने फिर अमेरिका एक बड़ा झटका दिया है। Edited by Sudhir Sharma