मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prediction 2022, Prediction, Baba Vanga Ki Bhavishyavani
Written By
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (17:20 IST)

क्‍या कहती है फकीर वेंगा बाबा की भविष्‍यवाणी, क्‍या भारत में सच में ऐसा कुछ होगा?

क्‍या कहती है फकीर वेंगा बाबा की भविष्‍यवाणी, क्‍या भारत में सच में ऐसा कुछ होगा? - Prediction 2022, Prediction, Baba Vanga Ki Bhavishyavani
कुछ ही दिनों में 2021 खत्‍म होने वाला है। इसके बाद हम नए साल का स्‍वागत करेंगे। साल खत्‍म होने और नए साल के पहले कई तरह की भविष्‍यवाणि‍यां सामने आती हैं। कई तरह का टेक्‍स्‍ट और वीडि‍यो कंटेंट वायरल होने लगता है।

ठीक इसी तरह इस साल भी नए साल को लेकर प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां (Prediction 2022) भी सामने आने लगी हैं।

बुल्गारिया के रहने वाले नेत्रहीन वांगेलिया पांडवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) उर्फ ​​बाबा वेंगा फकीर बाबा वेंगा ऐसे ही एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता रहे हैं। 2022 को लेकर बाबा वेंगा ने हैरान करने वाली भविष्यवाणी की हैं।

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2022 में पृथ्वी पर तबाही आने वाली है। उनका कहना है कि साल 2022 में दुनिया में पानी का संकट गहराने वाला है। कई शहरों में पीने के पानी की किल्लत हो जाएगी। नदियों का पानी प्रदूषित हो जाएगा और झील-तालाब सिकुड़ते जाएंगे। पानी की कमी की वजह से लोग दूसरी जगहों पर पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

इतना ही नहीं 2022 में ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ेगी। ग्लोबल वॉर्मिंग का सबसे ज्यादा असर भारत में देखने को मिलेगा। 2022 में यहां अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच जाएगा। भारत में तापमान बढ़ने के कारण टिड्डियों की जनसंख्या ज्यादा हो जाएगी। वह करोड़ों की संख्या में हरे-भरे इलाकों में खेतों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर डालेंगी। इससे देश में अकाल के हालात पैदा हो जाएंगे।

नोट: वेबदुनिया इस तरह की किसी भविष्‍यवाणी, अनुमान आदि की न तो पुष्‍ट‍ि करता है और न ही इसे बढ़ावा देता है, पाठक और व्‍यूअर्स इस बारे में अपने स्‍वयं विवेक से निष्‍कर्ष निकालें। इस तरह की खबर के लिए वेबदुनिया जिम्‍मेदार नहीं है।
ये भी पढ़ें
Jobs : खुशखबर, 2022 में आने वाली है नौकरियों की बहार