गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Porn star Stormy Daniels sues Donald Trump
Written By
Last Modified: लॉस एंजिलिस , बुधवार, 7 मार्च 2018 (10:17 IST)

पॉर्न स्टार क्लिफोर्ड ने ट्रंप पर ठोका मुकदमा

Porn star
लॉस एंजिलिस। व्यस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टेफनी क्लिफोर्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा दायर किया है साथ ही कैलिफोर्निया के जज से 2016 राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिनों पहले हस्ताक्षर किए गैर प्रकटीकरण समझौते को रद्द करने की मांग की है।
 
लॉस एंजिलिस में आज दायरइस मुकदमें में आरोप लगाया गया है कि समझौता अवैध और बिना परिणाम वाला है क्योंकि ट्रंप ने उस पर स्वयं हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
 
स्टेफनी क्लिफोर्ड उर्फ स्टॉर्मी डेनियल ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध बने थे और लंबे समय तक दोनों के बीच रिश्ता भी रहा। लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए दोनों के बीच प्रेम- संबंध होने की बात को नकार दिया था।
 
ट्रंप के वकील, माइकल कोहेन ने कहा कि उन्होंने पॉर्न अदाकारा को समझौते के तौर पर1,30,000 डॉलर दिए थे। उन्होंने भी किसी तरह के प्रेम- संबंधों की बात को नकार दिया था। मुकदमे में कोहेने पर स्टेफनी को अपना मुंह बंद रखने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रेलवे में निकलेंगी बंपर भर्तियां, इतने हैं पद