मंगलवार, 24 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM modi emplanes for new delhi after US visit
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (09:07 IST)

पीएम मोदी अमेरिका की सफल यात्रा के बाद भारत रवाना

modi emplanes
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की सफल और अहम तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्वाड के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया।
 
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
 
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की सफल और अहम यात्रा के बाद नई दिल्ली रवाना हुए।’
 
भारत रवाना होने से पहले प्रधानमं‍त्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सुल्तानपुर के बाद गाजीपुर में एनकाउंटर, 2 RPF जवानों की हत्या का आरोपी ढेर