संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को बड़ा झटका, 2 भारतीयों को आतंकी साबित करने की कोशिश नाकाम
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ एक और नापाक साजिश नाकाम हो गई। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की 1267 कमेटी के तहत 2 भारतीयों के नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की लिस्ट में शामिल करवाने में विफल रहा।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने ट्वीट करके कहा, 'आतंकवाद को धार्मिक रंग देकर 1267 विशेष प्रक्रिया का राजनीतिकरण करने की पाकिस्तान की घिनौनी कोशिश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नाकाम कर दिया है। हम उन सभी परिषद सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पाकिस्तान की इस कोशिश को रोका।'
संयुक्त राष्ट्र में यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम ने पाकिस्तान के दावे खारिज कर दिया। इन देशों ने कहा कि पाकिस्तान के पास इन भारतीयों को आंतकी घोषित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं।
पाकिस्तान दो भारतीय नागरिकों गोबिंदा पटनायक और अंगारा अप्पाजी के नाम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल करवाना चाहता था।