• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea test fires ballistic missile
Written By
Last Modified: रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (10:11 IST)

यूक्रेन संकट के बीच उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

यूक्रेन संकट के बीच उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल - North Korea test fires ballistic missile
सियोल। उत्तर कोरिया ने एक महीने के विराम के बाद और अमेरिका तथा उसके सहयोगियों के यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले पर ध्यान केंद्रित करने के बीच रविवार को समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
 
यह इस साल उत्तर कोरिया का हथियारों का 8वां परीक्षण है तथा 30 जनवरी के बाद से पहला परीक्षण है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया अपनी हथियार प्रौद्योगिकी में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है और अमेरिका पर लंबे समय से बाधित वार्ता के बीच प्रतिबंधों से छूट देने का दबाव बना रहा है।
 
कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरिया वाशिंगटन पर दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका के यूक्रेन संघर्ष में व्यस्त होने का इस्तेमाल अपनी परीक्षण की गतिविध को तेज करने में कर सकता है।
 
इस बीच जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने बताया कि उत्तर कोरियाई मिसाइल ने पूर्वी तट और जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरने से पहले करीब 600 किलोमीटर की अत्यधिक ऊंचाई पर तकरीबन 300 किलोमीटर तक उड़ान भरी।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक के दौरान दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच इस परीक्षण के समय को दुनिया और कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति तथा स्थिरता के लिए अवांछित बताया। 
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War Updates : रूसी सेना ने उड़ाई गैस पाइपलाइन, युद्ध में 240 यूक्रेनी नागरिकों की मौत