रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन उड़ाई, कीव और लुहान्सक में उड़ाए तेल डिपो
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी। इस बीच मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि कीव और लुहान्सक में रूसी सेना ने तेल डिपो भी उड़ा दिए हैं।
स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन ने आगाह किया कि इस विस्फोट से 'पर्यावरणीय आपदा' आ सकती है और उन्होंने निवासियों को सलाह दी कि वे अपनी खिड़कियों को गीले कपड़ों से ढक दें और काफी तरल पदार्थ पीएं। उसने बताया कि यह विस्फोट मशरूम के बादल की तरह लग रहा था।
यूक्रेन की शीर्ष अभियोजक इरिना वेनेदिकतोवा ने कहा कि रूसी सेना खारकीव पर कब्जा नहीं कर पाई है और वहां भीषण लड़ाई चल रही है।
उल्लेखनीय है कि करीब 15 लाख लोगों की आबादी वाला यह शहर रूसी सीमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने कहा कि शहर में कर्फ्यू सोमवार की सुबह तक जारी रहेगा। रूस की सेना कीव की ओर कूच कर रही है। इस बीच जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन को 400 टैंक रोधी हथियार देने का फैसला किया है। ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई शहर यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं।