बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi us visit
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जून 2017 (14:52 IST)

मोदी की यात्रा देंगी संबंधों को नई उड़ान

मोदी की यात्रा देंगी संबंधों को नई उड़ान - Narendra Modi us visit
वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली आमने-सामने की बैठक उन्हें भारत और अमेरिका के संबंधों के संपूर्ण परिदृश्य को देखने और वैश्विक हितों से जुड़े मुद्दों पर विचार साझा करने का अवसर देगी।
 
ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका आ रहे प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कई घंटे बिताएंगे। उसी रात को दोनों साथ में एक साथ भोजन करेंगे। यह ट्रंप द्वारा किसी विदेशी नेता के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाने वाला पहला कार्यकारी भोज होगा।
 
अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की पूर्व संध्या पर पीटीआई भाषा से कहा, मुझे यह दिखाता है कि व्हाइट हाउस ने हमारे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए और इस यात्रा को खास बनाने के लिए कितना अधिक ध्यान रखा है। उन्होंने कहा, रात्रिभोज एक विशेष कदम है और हम इसकी सराहना करते हैं।
 
सरना ने कहा, मुझे लगता है कि पहली आमने-सामने की बैठक दोनों नेताओं को भारत एवं अमेरिका के संपूर्ण जुड़ाव पर गौर करने का मौका देगी और वैश्विक हित के मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का भी अवसर देगी। दोनों नेताओं के बीच की बैठक के एजेंडे के बारे में पूछे गए सवाल पर सरना ने कहा कि वह इस बात का अंदाजा नहीं लगाना चाहते कि दोनों नेता किस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बातचीत के बाद जाट आंदोलन समाप्त