• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Millionaire MP pakitan
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अगस्त 2018 (11:22 IST)

करोड़पति निकला इमरान की पार्टी का 'चायवाला' सांसद

करोड़पति निकला इमरान की पार्टी का 'चायवाला' सांसद - Millionaire MP pakitan
पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान ‘चायवाला’ के तौर पर जोर-शोर से मीडिया में प्रचारित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक सांसद करोड़पति निकला। इसका खुलासा पाकिस्तान के जियो टीवी ने किया था। जियो टीवी ने पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल दस्तावेज के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के एनए 41 (बाजौर) सीट से पीटीआई सांसद गुल जफर खान के पास तीन करोड़ रुपए की संपत्ति है।
 
दस्तावेजों के अनुसार निर्वाचित सांसद का कपड़े का व्यापार है। जफर के पास एक करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के अलावा दो घर और कृषि भूमि भी है जिसकी कीमत एक करोड़ बीस लाख रुपए है। चर्चा थी कि इमरान खान की पीटीआई का टिकट मिलने से पहले वह रावलपिंडी के एक होटल में चाय बनाने का काम करते थे। 
 
पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव से पहले इलाके में लोगों को चाय परोसते जफर की तस्वीर खींची गई थी। बहरहाल, चाय परोसते उनका वायरल हुआ एक वीडियो मतदान के बाद भी शूट किया गया था। निर्वाचित सांसद के हवाले से चैनल ने कहा है कि ‘यह मेरा काम है और मैं यहां सांसद बना हूं। उन्होंने दावा किया कि उनका ध्यान सभी के लिए शिक्षा और संस्थानों में सुधार लाने पर होगा। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में ट्रंप के खिलाफ लड़ेंगे स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील माइकल एवेनटी