शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Microsoft gets $ 11.2 billion in profits
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (12:02 IST)

Microsoft को हुआ 11.2 अरब डॉलर का मुनाफा, कोरोना काल में बढ़ी प्रमुख उत्पादों की मांग

Microsoft को हुआ 11.2 अरब डॉलर का मुनाफा, कोरोना काल में बढ़ी प्रमुख उत्पादों की मांग - Microsoft gets $ 11.2 billion in profits
रेडमंड (अमेरिका)। माइक्रोसॉफ्ट ने चौथी तिमाही में 11.2 अरब डॉलर या 1.46 डॉलर प्रति शेयर का मुनाफा कमाया है, जो वॉल स्ट्रीट के अनुमान से कहीं अधिक है। वॉल स्ट्रीट में कंपनी का मुनाफा 1.34 डॉलर प्रति शेयर रहने की उम्मीद की जा रही थी।
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से उसके प्रमुख उत्पादों की मांग बढ़ी है।
 
अप्रैल-जून की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 38 अरब डॉलर पर पहुंच गई। फैक्टसेट के अनुसार विश्लेषक कंपनी की आय 36.5 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगा रहे थे। कंपनी ने कहा कि सालाना आधार पर उसका वाणिज्यिक क्लाउड कारोबार पहली बार 50 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है।
 
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि कोविड-19 की वजह से लोग घर से काम कर रहे हैं। इससे उसकी क्लाउड कम्प्यूटिंग सेवाओं और कार्यस्थल उत्पादकता से जुड़े उत्पादों- मसलन ई-मेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उत्पादों की मांग बढ़ी है। (भाषा)