• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. London Bridge Knife Attack
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 नवंबर 2019 (09:18 IST)

लंदन ब्रिज चाकूबाजी हमला : 2012 में भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था हमलावर

लंदन ब्रिज चाकूबाजी हमला : 2012 में भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था हमलावर - London Bridge Knife Attack
लंदन। ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी में शामिल संदिग्ध 2012 में भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का दोषी पाया गया था। गौरतलब है कि ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना में 2 लोग मारे गए थे।
 
वहीं स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की थी। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय उस्मान खान के तौर पर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में किसी और के शामिल होने की फिलहाल कोई आशंका नहीं है।
 
स्कॉटलैंड यार्ड के 'हेड ऑफ काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग' के सहायक आयुक्त नील बसु ने बताया कि उसकी पहचान हो गई है। 2012 में उसे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का दोषी पाया गया था और दिसंबर 2018 में ही उसे जेल से रिहा किया गया, वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा कि जांच जारी है। पुलिस पुष्टि कर सकती है कि यह एक आतंकवादी घटना है।
 
ब्रिटेन के आतंकवादरोधी अधिकारियों ने जांच अपने हाथ में ले ली है और घटना को आतंकवादी घटना घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने ब्रिज की घेराबंदी कर रखी है। लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है, जहां जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकी हमले में 11 लोगों की जान गई थी। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
हैदराबाद की हैवानियत के बाद महिला पुलिस अफसर की अपील वायरल