मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jeff Bezos' space travel successful
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (19:59 IST)

जेफ बेजोस की ‘अंतरिक्ष यात्रा’ कामयाब, पृथ्‍वी पर लौटकर किया ‘थम्‍ब्‍सअप’

जेफ बेजोस की ‘अंतरिक्ष यात्रा’ कामयाब, पृथ्‍वी पर लौटकर किया ‘थम्‍ब्‍सअप’ - Jeff Bezos' space travel successful
दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन जेफ बेजोस की अं‍तरिक्ष यात्रा कामयाब रही है। करीब 11 मिनट की यात्रा के बाद वे धरती पर सुरक्षि‍त लौट आए हैं। धरती पर लौटते ही उन्‍होंने थम्‍ब का साइन दिखाकर कामयाब सफर का इशारा किया।

पूरी दुनिया की नजर बेजोस के इस स्‍पेस अभि‍यान पर थी। सोशल मीडि‍या में भी उनका पृथ्‍वी पर लौटने का वीडि‍यो वायरल हो रहा है।

दुनिया की टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार शाम 6:42 बजे रवाना हुए। उनके साथ 3 और यात्री थे। इनमें एक उनके भाई मार्क, 82 साल की वैली फंक और 18 साल के ओलिवर डेमेन शामिल हैं।

ओलिवर ने हाल ही में हाई स्कूल पास किया है। बेजोस के साथ स्पेस में जाने के लिए किसी अनजान शख्स ने 28 मिलियन डॉलर की बोली लगाई थी। वह इस ट्रिप में नहीं जा सका। उसी की जगह ओलिवर गए थे।
ये भी पढ़ें
CBSE Results: 22 जुलाई के बाद कभी भी आ सकता है रिजल्ट