Israel Hamas War : खूनी जंग में 4500 से अधिक की मौत, 12000 घायल, तस्वीरों में देखें युद्ध की तबाही
Israel-Hamas war Photos : इजरायल और हमास में जंग का 17वां दिन है। इजराइल के हमले से गाजा में अब तक 4 हजार 651 लोगों की मौत हो चुकी है।
चरमपंथी संगठन हमास के हमले से इजरायल के 1,405 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। गाजा से आ रही तस्वीरें युद्ध की भयावहता को बयां कर रही हैं।
कहीं मलबे में तब्दील हो चुकी बिल्डिंगें हैं तो कहीं अपनों के शवों से लिपटकर रोते लोग। चारों तरफ भय और खौफ का मंजर दिखाई दे रहा है। इजराइल प्रण ले चुका है कि वह हमास का खात्मा करके ही दम लेगा।
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया है. इसके बावजूद उन्होंने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी दोहराया। Edited by: Sudhir Sharma