इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
जकार्ता। इंडोनेशिया के घनी आबादी वाले जावा द्वीप के दक्षिणी तट पर शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप राजधानी जकार्ता के लबौन से 150 किलोमीटर दूर 42 किलोमीटर की गहराई में आया जिसकी तीव्रता 6.8 थी। इससे पहले शुरुआत में इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने कहा था कि राजधानी जकार्ता के दक्षिण-पश्चिम में सुमूर से लगभग 147 किलोमीटर दूर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
इस दौरान जकार्ता में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और अपने अनुभव साझा किए। 50 वर्षीय एलिसा ने कहा कि मेरे अपार्टमेंट में सामान हिलने लगे और मैं 19वें तल से भागी और हर कोई भागने लगा। यह बहुत शक्तिशाली झटका था और हर कोई डरा हुआ था। इसी महीने पूर्वी इंडोनेशिया के मलुकु द्वीप में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप के चलते कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग प्रभावित हुए थे।
इसके अलावा बीते साल सुलावेसी द्वीप के पालु में 7.5 तीव्रता के भूकंप और इसके बाद आई सुनामी में 22,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग लापता हो गए थे। (भाषा)