मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India to open 2 new consulates in Russia
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (16:41 IST)

भारत, रूस में खोलेगा 2 नए वाणिज्य दूतावास, PM मोदी ने की घोषणा

कजान और एकातेरिनबर्ग शहरों में खुलेंगे वाणिज्य दूतावास

भारत, रूस में खोलेगा 2 नए वाणिज्य दूतावास, PM मोदी ने की घोषणा - India to open 2 new consulates in Russia
मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत ने रूस के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए उसके कजान और एकातेरिनबर्ग शहरों में 2 नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है। इस समय रूस में भारत के 2 वाणिज्य दूतावास सेंट पीटर्सबर्ग और व्लादिवोस्तोक में हैं।

 
मोदी की भारतीय मूल के लोगों के बीच घोषणा : प्रधानमंत्री ने रूस की अपनी 2 दिवसीय यात्रा के दौरान यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कजान और एकातेरिनबर्ग में नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की। मोदी ने कहा कि मैं आप सभी के साथ कुछ अच्छी खबर साझा करना चाहता हूं। हमने कजान और एकातेरिनबर्ग में नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है। इससे यात्रा और व्यापार में वृद्धि होगी।

 
एकातेरिनबर्ग रूस का चौथा सबसे बड़ा शहर : एकातेरिनबर्ग रूस का चौथा सबसे बड़ा शहर है, जो महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र बनकर उभरा है। इसी शहर में 2018 में फीफा विश्वकप (fifa world cup) के 4 मैच हुए थे। वोल्गा और कजांका नदियों के संगम पर स्थित कजान शहर रूस का सांस्कृतिक और शैक्षिक केंद्र तथा देश का उभरता आर्थिक केंद्र है।


रूस में अक्टूबर महीने में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन कजान में ही किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को रूस की 2 दिवसीय यात्रा शुरू की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नकली CBI ने कवि नरेश सक्‍सेना को किया डिजिटल अरेस्‍ट, 6 घंटे कमरे में बंद रहे, कविता और बांसुरी बजवाई