कश्मीर मामले पर इमरान सरकार का नया दांव
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नई इमरान सरकार ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के मानवाधिकार मामलों के मंत्री शिरीन मज़ारी ने कहा पाकिस्तान सरकार कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारियां कर रही है।
पाक मंत्री ने कहा कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कश्मीर विवाद को एक सप्ताह के भीतर सुलझाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पेश करेगी। पाकिस्तान स्टेक होल्डर मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। पाक मंत्री ने दावा किया कि प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे स्वीकार भी किया जाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा भी था कि कश्मीर मु्द्दे को सुलझना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, लेकिन इस मुद्दे को दोनों पक्ष बातचीत के माध्यम से ही सुलझाएंगे। उन्होंने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान का आपसी मुद्दा भी बताया था।