Twitter के CEO पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, जानिए कौन संभालेगा ट्विटर की कमान
Elon Musk : एलन मस्क ने गुरुवार की देर रात ट्वीट कर ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने की बात कही है। एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्विटर की नई सीईओ का चयन कर लिया है। हालांकि, उन्होंने नई सीईओ के नाम से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि लिंडा याकारिनो ट्विटर की अगली सीईओ होंगी।
एलन मस्क ने ट्वीट किया, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ट्विटर के नए सीईओ का चयन कर लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। अब मेरी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में परिवर्तित होगी।
उल्लेखनीय है कि एक्स कॉर्प कंपनी के तहत आने वाले ट्विटर का कामकाज एलन मस्क देखते रहेंगे और उन्होंने ट्वीट में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है। मस्क ने बीते साल अक्टूबर में टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।
एलन मस्क ने नई सीईओ के नाम से पर्दा नहीं उठाया है, जबकि वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, एनबीसी यूनिवर्सल की कार्यकारी लिंडा याकारिनो नौकरी के लिए बातचीत कर रही थीं।
जानिए कौन हैं लिंडा याकारिनो : लिंडा की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं लिंडा ने लिबरल आर्ट्स और कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की थी। वह 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ हैं। वह फिलहाल ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरपर्सन के तौर पर काम कर रही हैं। इससे पहले, वे कंपनी के केबल इंटरटेनमेंट और डिजिटल विज्ञापन सेल्स विभाग में काम कर रही थीं। इससे पहले उन्होंने 19 साल तक टर्नर एंटरटेनमेंट के लिए काम किया।