• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk in Thailand cave with small submarine
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (10:36 IST)

थाईलैंड की गुफा में अब भी फंसे हैं 5 सदस्य, छोटी पनडुब्बी लेकर पहुंचे एलन मस्क

थाईलैंड की गुफा में अब भी फंसे हैं 5 सदस्य, छोटी पनडुब्बी लेकर पहुंचे एलन मस्क - Elon Musk in Thailand cave with small submarine
वाशिंगटन। अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने आज ट्वीट किया कि वह एक छोटी पनडुब्बी के साथ थाइलैंड की उस गुफा तक पहुंच गए हैं जहां फुटबॉल टीम के पांच सदस्य अब भी फंसे हुए हैं। 
 
मस्क ने कहा कि गुफा तीन (केव 3) से अभी-अभी लौटा हूं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने बाढ़ ग्रस्त गुफा और बचावकर्मियों का वीडियो पोस्ट किया। 
 
मस्क ने लिखा, 'जरूरत पड़े तो छोटी पनडुब्बी तैयार है। यह रॉकेट के पुर्जों से तैयार की गई है और बच्चों की फुटबॉल टीम के नाम पर इसका नाम वाइल्ड बोर रखा गया है।' 
 
गुफा तीन, गुफा के प्रवेश द्वार से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है और थाईलैंड के बचावकर्मियों का संचालन केंद्र है। फुटबॉल टीम इससे करीब दो किलोमीटर और अंदर ऐसी जगह मौजूद है जहां पहुंचना बेहद मुश्किल है। 
 
अब तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि थाई बचावकर्मी मस्क के प्रारूप का इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं। सोमवार रात तक कुशल गोताखोरों ने फुटबॉल टीम के आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर
 
ये भी पढ़ें
चीन में पर्यावरण मानकों का उल्लंघन, सैकड़ों अधिकारियों को जेल